14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : निर्वाचन आयोग ने चार राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सूची को दी मंजूरी

रांची : मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने चार राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सूची को स्वीकृति दे दी है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा में 40, भारत की कम्यूनिस्‍ट पार्टी (माले) में 15, बहुजन समाजवादी पार्टी में 40 और ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के 01 स्टार प्रचारक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सुविधा एप्प […]

रांची : मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने चार राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सूची को स्वीकृति दे दी है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा में 40, भारत की कम्यूनिस्‍ट पार्टी (माले) में 15, बहुजन समाजवादी पार्टी में 40 और ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के 01 स्टार प्रचारक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सुविधा एप्प के माध्यम से उम्मीदवारों को, प्रचार हेतु वाहन परमिट, हैलीपैड निर्माण, हेलीकॉप्टर उतारने और अस्थायी पार्टी कार्यालय खोलने की स्वीकृति ऑनलाइन दी जा रही है.

मीडियाकर्मियों के लिए कार्य़शाला 5 अप्रैल से

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य के मीडियाकर्मियों के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसके अंतर्गत पलामू प्रमंडल के मीडियाकर्मियों के लिए पलामू में पांच अप्रैल, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के लिए गुमला में 8 अप्रैल, संथाल परगना प्रमंडल के लिए देवघर में 10 अप्रैल, उत्तरी छोटानागपुर के लिए धनबाद में 11 अप्रैल और कोल्हान प्रमंडल के लिए जमशेदपुर में 15 अप्रैल को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

इस कार्यशाला में मीडियाकर्मियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता, सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन नंबर एप्प, दिव्‍यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं और उसके इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी जायेगी.

कैंपस अंबेसडरों के लिए ओरिएंटेशन कैंप 3 अप्रैल को

श्री खियांग्ते ने बताया कि सभी जिलों में विश्‍वविद्यालय और महाविद्यालयों में चयनित किये गये कैंपस अंबेसडरों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कैंप का आयोजन 3 अप्रैल को होगा. इस कैंप में रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राएं भी शामिल होंगी. इससे पहले विश्‍वविद्यालयों के रजिस्‍ट्रार और डीन के साथ भी बैठक कर उन्हें विश्‍वविद्यालयों व महाविद्यालयों के साथ आसपास के इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है.

हर प्लेटफॉर्म पर चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान

श्री खियांग्ते ने कहा कि भारत मतदाताओं को जागरूक और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्‍न माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कड़ी में एलईडी वैन में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर तैयार किये गये वीडियो का प्रदर्शन किया जा रहा है.

मतदाता जागरूकता को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयार प्रचार सामग्रियों यथा जिंगल्स, वीडियो क्लिप्‍स एंड फिल्‍म्स को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के फेसबुक पेज, ट्वीटर, और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. साथ ही स्टैटिक व मोबाइल स्क्रीन, सिनेमा हॉल और एलइडी वैन के जरिए भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

645 ईवीएम-वीवीपैट स्टैटिक सेंटर बनाये गये

श्री खियांग्ते ने बताया कि मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए पूरे राज्य में 645 ईवीएम-वीवीपैट स्टैटिक सेंटर बनाये गये हैं. इसके अलावा ईवीएम-वीवीपैट को प्रदर्शित करने के लिए 1545 मोबाइल वैन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 23295 मतदान केंद्रों में चुनावी पाठशाला, विभिन्‍न संस्थानों में 935 वोटर अवेयरनेस फोरम और महाविद्यालयों और विद्यालयों में 3433 मतदाता साक्षरता क्लब बनाया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें