रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद समीर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सेना के पराक्रम का सबूत मांग रही है. झारखंड के शहीद विजय सोरेंग की वीरता पर विपक्षी दल प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे हैं.
Advertisement
चुनाव में कांग्रेस को बैलेट से जवाब देगी जनता : समीर
रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद समीर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सेना के पराक्रम का सबूत मांग रही है. झारखंड के शहीद विजय सोरेंग की वीरता पर विपक्षी दल प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे हैं. कांग्रेस बुलेट का सबूत मांग रही है, झारखंड की जनता […]
कांग्रेस बुलेट का सबूत मांग रही है, झारखंड की जनता बैलेट से इसका जवाब देगी. श्री उरांव रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरहुल के पवित्र महीने में झारखंड में सीधे-सादे आदिवासियों का धर्मांतरण धड़ल्ले से हो रहा है. सभ्य समाज इसकी इजाजत नहीं देगा. भाजपा इस धर्मांतरण का सदैव विरोध करता है.
भाजपा प्रशासन से मांग करती है कि जो भी इस तरह के धर्मांतरण कार्य में संलिप्त है, उस पर कठोर कार्रवाई करे. श्री उरांव ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार बनी, तब-तब आदिवासियों की संस्कृति की रक्षा एवं हक दिलाने का काम हुआ है. मौके पर विधायक राम कुमार पाहन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement