Advertisement
रांची : स्कूलों में साइकिल वितरण के लिए 80 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य नहीं
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने स्कूलों में साइकिल वितरण के लिए 80 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. विभाग के सचिव के निर्देश के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों के डीइओ व डीएसइ को दिशा-निर्देश भेज दिया है. योजना के तहत कक्षा छह व […]
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने स्कूलों में साइकिल वितरण के लिए 80 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. विभाग के सचिव के निर्देश के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों के डीइओ व डीएसइ को दिशा-निर्देश भेज दिया है. योजना के तहत कक्षा छह व सात के सभी कोटि के विद्यार्थियों एवं कक्षा आठ के सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी.
राज्य में पहली बार कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी. साइकिल के लिए विद्यार्थी को बैंक खाते में 3500 रुपये दिये जायेंगे. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि साइकिल के लिए राशि बैंक खाता में ट्रांसफर करने के बाद इसकी रिपोर्ट विभाग दें.
नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के लिए राशि निर्गत : इधर, राज्य के 338 प्लस टू उच्च विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि निर्गत कर दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 2.91 करोड़ रुपये आवंटित किया है. इस राशि से शिक्षकों को एक माह का वेतन देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement