11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मिशन शक्ति के कामयाब ऑपरेशन पर बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास, खतरे से निबटने के लिए देश तैयार

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मिशन शक्ति के कामयाब ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार किस प्रकार सुरक्षित हो रहा है, यह उसका सबूत है. भारत के अंतरिक्ष के वैज्ञानिकों ने आज बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मिशन शक्ति के कामयाब ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार किस प्रकार सुरक्षित हो रहा है, यह उसका सबूत है. भारत के अंतरिक्ष के वैज्ञानिकों ने आज बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
मिशन शक्ति के कामयाब होने के साथ ही हमारा देश अब दूसरे देशों से होनेवाले किसी भी तरह के खतरे से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. देश की सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. मिशन शक्ति के सफलतापूर्वक पूरा होने से भारत स्पेस वार एलिट क्लब में शामिल हो गया है.
यानी अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा देश है, जिसका अंतरिक्ष पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है. यह 21वीं सदी की लंबी छलांग है. आनेवाले समय में हमारा जीवन काफी हद तक अंतरिक्ष पर ही निर्भर रहने वाला है. इसमें कम्युनिकेशन सिस्टम, नेवीगेशन जैसी महत्वपूर्ण चीजें शामिल है. यह मिशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें इस्तेमाल किये गये सारे उपकरण देश में ही निर्मित किये गये थे.
देश में निर्मित मिसाइल के माध्यम से हमारे वैज्ञानिकों ने मात्र तीन मिनट में 300 किलोमीटर ऊपर उड़ रहे एक लो अर्थ ऑर्बिट उपग्रह को मार गिराया है. इससे दूसरे देशों द्वारा हमारे देश की जासूसी नहीं की जा सकेगी. इस मिशन के लिए उच्च कोटि की तकनीकी क्षमता जरूरी है. कठिन ऑपरेशन होने के बावजूद भारत ने यह उपलब्धि हासिल की है. हमारे वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई.
मिशन शक्ति भारत की बड़ी उपलब्धि : गिलुवा
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि मिशन शक्ति की सफलता भारत की बड़ी उपलब्धि है़ देश के लिए गौरव का क्षण है़ उन्होंने कहा भारत आज लो अर्थ ऑर्बिट उपग्रह को मार गिराने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत सभी क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर अग्रसर है़ भारत स्पेशवार एलिट क्लब में शामिल हो चुका है़ श्री गिलुवा ने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी है़
समाजिक मुद्दे पर सोशल मीडिया आज प्रभावी भूमिका निभा रहा है : सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि समाज के हर मुद्दे पर संवाद संप्रेषण में सोशल मीडिया आज प्रभावी भूमिका निभा रहा है. नीतियों और कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से हम जन-जन तक पहुंचायें. मुख्यमंत्री श्री दास बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने मिशन 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार के लिए संकल्प को पूरा करने में सोशल मीडिया योद्धाओं से बढ़-चढ़कर कार्य करने का आह्वान किया. प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के पास सोशल मीडिया योद्धाओं की प्रशिक्षित फौज है.
हमें मिशन 2019 के पूरा होने तक चैन से नहीं बैठना है. सोशल मीडिया झारखंड के केंद्रीय प्रभारी खेमचंद शर्मा ने सोशल मीडिया से संबंधित तकनीकी जानकारी दी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने लोकसभा की सभी 14 सीटों को जीताने का विजय संकल्प लिया.
स्वागत भाषण भानु जालान ने किया. मौके पर प्रदेश सह संयोजक बिजेंद्र शर्मा, प्रदेश के सभी सोशल मीडिया प्रमंडलीय प्रभारी राकेश मिश्रा, विक्रम चंद्राकर, विक्रांत उपाध्याय, सुदेश मोदी, बबलू मंडल सहित पूरे प्रदेश से लगभग 300 सोशल मीडिया कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें