Advertisement
रांची : चाइल्ड लाइन से भागे दो बच्चों में से एक पकड़ाया
रांची : सदर थाना क्षेत्र स्थित चाइल्ड लाइन की खिड़की का शीशा तोड़ कर दो बच्चे भाग निकले. जब मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को मिली, तो पीछा कर एक बच्चे को लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड गली से पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा बच्चा भाग निकलने में सफल रहा. काफी खोजबीन […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र स्थित चाइल्ड लाइन की खिड़की का शीशा तोड़ कर दो बच्चे भाग निकले. जब मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को मिली, तो पीछा कर एक बच्चे को लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड गली से पकड़ लिया गया.
जबकि दूसरा बच्चा भाग निकलने में सफल रहा. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका सुराग नहीं मिला, तब चाइल्ड लाइन की ओर से किरण बाखला ने शनिवार को सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
चाइल्ड लाइन की ओर से पुलिस को बताया गया कि लोअर बाजार थाना की पुलिस ने 17 मार्च को दो बच्चों को सौंपा था. वहीं, दूसरी ओर सुखदेवनगर पुलिस ने 18 मार्च को एक चार वर्षीय बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया था. तीनों बच्चे रात में चाइल्ड लाइन के कार्यालय में थे. 19 मार्च की सुबह सुखदेवनगर पुलिस के द्वारा सौंपा गया बच्चा रोने लगा. उसे संभालने के क्रम में लोअर बाजार पुलिस द्वारा सौंपे गये दोनों बच्चे चाइल्ड लाइन कार्यालय की खिड़की का शीशा तोड़ कर भाग निकले.
भागने के क्रम में दोनों बच्चों का पीछा किया गया, जिसमें एक बच्चे को पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा बच्चा नहीं पकड़ा जा सका. दोनों बच्चे बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी के रहनेवाले हैं. लेकिन वर्तमान में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास कचड़ा चुनने का काम करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement