Advertisement
रांची : सभी जिलों में मोक्ष यात्रा वाहन चलायेगी सरकार
रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 60 शव वाहन खरीदने का निर्णय लिया था. मोक्ष यात्रा वाहन नाम दिये गये इन वाहनों में से 45 वाहन विभाग को मिल गये हैं. अारसीएच परिसर में इन्हें रखा गया है. शेष 15 वाहन भी एक माह के अंदर रांची पहुंच जायेंगे. ये […]
रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 60 शव वाहन खरीदने का निर्णय लिया था. मोक्ष यात्रा वाहन नाम दिये गये इन वाहनों में से 45 वाहन विभाग को मिल गये हैं. अारसीएच परिसर में इन्हें रखा गया है. शेष 15 वाहन भी एक माह के अंदर रांची पहुंच जायेंगे.
ये वाहन राज्य के सभी जिलों सहित मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध कराये जायेंगे. जिलों को दो-दो वाहन दिये जायेंगे. शेष मेडिकल कॉलेजों के लिए होंगे. महिंद्रा कंपनी के इन वाहनों का इस्तेमाल गरीब परिवार के मृत मरीजों को अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से उनके घर तक ले जाने के लिए होगा. अभी इन वाहनों का निबंधन कराने की प्रक्रिया चल रही है.
सूत्रों के अनुसार अगले माह तक यह काम हो जायेगा. दरअसल, राज्य के विभिन्न इलाके से ऐसी खबरें अाती रही हैं कि इलाज के अभाव में किसी गरीब की मौत हो जाने पर अपने परिजनों के शव कभी खुद उठा कर, तो कभी साइकिल या किसी अन्य अपमानजनक तरीके से ले जाना पड़ता है. हालांकि कुछ गैर सरकारी संस्थाएं भी ऐसे मजबूर लोगों की मदद कर रही हैं. जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन एक ऐसी ही सक्रिय संस्था है. अब सरकार भी यह सुविधा उपलब्ध करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement