20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भारत माता के सपूत ने नया पृष्ठ एक जोड़ दिया अपनी ताकत के बलबूते दुश्मन का मुंह तोड़ दिया

रांची : जो मातृभूमि पर मिट न सकी वह भी क्या यार जवानी है, स्वार्थ को जो भी जीते हैं, उनकी भी क्या जिंदगानी है… यूपी के हाथरस से आये कवि सबरस मुरसानी ने इन पंक्तियों से देश के युवाअों को ललकारा. अवसर था हास्यमेव जयते के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय हास्य वीर रस […]

रांची : जो मातृभूमि पर मिट न सकी वह भी क्या यार जवानी है, स्वार्थ को जो भी जीते हैं, उनकी भी क्या जिंदगानी है… यूपी के हाथरस से आये कवि सबरस मुरसानी ने इन पंक्तियों से देश के युवाअों को ललकारा.
अवसर था हास्यमेव जयते के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय हास्य वीर रस कवि सम्मेलन का. शनिवार को मोरहाबादी स्थित शहीद संकल्प वाटिका में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के कई शहरों से आये विख्यात कवियों ने लोगों को हास्य अौर वीर रस से सजी कविताएं सुनायी.
दिल्ली से आये गजेंद्र सोलंकी ने सुनाया- सुन ले पाक तेरा हम सारा नशा उतारेंगे, अब सेना ने ठान लिया घर में घुस कर मारेंगे…आगरा से आये लटूरी लट्ठ ने सुनाया-चोर अौर चोरो की गम्मा दोनों को हम नहीं छोड़ेंगे, सेना ने संकल्प उठाया आतंकवादियों का मुंह तोड़ेंगे…, देवरिया से आये भूषण त्यागी ने कहा-भारत माता के सपूत ने नया पृष्ठ एक जोड़ दिया, अपनी ताकत के बलबूते दुश्मन का मुंह तोड़ दिया.
भारतीय वायु सेना के बहादुर पायलट अभिनंदन के लिए उन्होंने कहा-अभिनंदन का अभिनंदन, अब सारा भारत बोल रहा, जिसने अपने मिग विमान से, एफ सोलह को तोड़ दिया…, वाराणसी से आये सलीम शिवालकी ने सुनाया-किश्वरे हिंदोस्तां से जब कोई टकरायेगा, ये यकीनी है कि वो बेमौत मारा जायेगा, इन शहीदों के लहू का हक अदा होगा जभी, परचम हिंदोस्तां जब पाक में लहरायेगा. इससे पूर्व मिर्जापुर से आयी पूनम श्रीवास्तव ने मां वीणा की स्तुति गायन से कवि सम्मेलन की शुरुआत की.
वाराणसी के ही चकाचौंध ज्ञानपुरी ने भी अपनी कविताअों से लोगों को गुदगुदाया. रांची के मुन्ना सिंह यादव ने महेंद्र सिंह धौनी को लेकर सुनाया-धैनी जब चमकाए अपना बल्ला, हो जाये हल्ला… कार्यक्रम के दौरान प्रॉक्सिमा इवेंट की अोर से 10 मिनट की लघु नाटिका की प्रस्तुति की गयी. इसमें देश की रक्षा करने वाले जवानों के संघर्ष को दिखाया गया था.
गौरतलब है कि यह कवि सम्मेलन सेना को समर्पित था. होली के मूड को देखते हुए कवियों ने वीर रस के साथ-साथ हास्य व्यंग्य की बौछारों से श्रोताअों को खूब भिंगोया.
इस अवसर पर शहीद संकल्प शुक्ला के पिता एसके शुक्ला, मेयर आशा लकड़ा, झामुमो नेत्री महुआ माजी, हास्यमेव जयते के अध्यक्ष संजय सेठ, महासचिव मुकेश काबरा, परमा सिंह, अरुण शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, प्रमोद सारस्वत, संजीव साहू, कंवलजीत सिंह संटी, बसंत शर्मा, संजय जायसवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें