13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शिक्षिका की बेरुखी से नाराज था इसलिए गला रेत कर मार डाला

दूसरे लड़के से प्रेम संबंध पहले प्रेमी को नागवार गुजरा रांची : ओरमांझी बाजार में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी (26 वर्ष) की हत्या उसके प्रेमी पवन कुमार उर्फ पवन गोप उर्फ पवन यादव (27 वर्ष) ने चाकू से गला काट कर की थी. ओरमांझी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा […]

दूसरे लड़के से प्रेम संबंध पहले प्रेमी को नागवार गुजरा
रांची : ओरमांझी बाजार में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी (26 वर्ष) की हत्या उसके प्रेमी पवन कुमार उर्फ पवन गोप उर्फ पवन यादव (27 वर्ष) ने चाकू से गला काट कर की थी. ओरमांझी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. खोजी कुत्ता ने पवन की गिरफ्तारी में पुलिस की काफी सहायता की. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
पवन ने रामगढ़ से यह चाकू खरीदा था. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि प्रियंका उसकी उपेक्षा करने लगी थी. उसका किसी दूसरे लड़के से प्रेम संबंध चल रहा था. इसी कारण मंगलवार की शाम वह बात करने प्रेमिका के घर पहुंचा. इस दौरान उनका झगड़ा हुआ. तब उसने प्रियंका की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. यह बातें ग्रामीण एसपी अाशुतोष शेखर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को बतायी़
एक ही स्कूल में काम करने के दौरान दोनों नजदीक आये
ग्रामीण एसपी ने बताया कि कुछ साल पहले एक ही स्कूल में काम करने के दौरान पवन व प्रियंका एक दूसरे के नजदीक आये. बाद में पवन ने स्कूल की नौकरी छोड़ दी और एक साल पहले जयपुर, फिर कोलकाता चला गया. वर्तमान में वह कोलकाता में एक होटल में काम कर रहा था.
इसी बीच प्रियंका काे किसी अन्य युवक से प्रेम हो गया. इसकी जानकारी पवन को हुई, तो उसने प्रियंका को काफी भला-बुरा कहा. प्रियंका पर उसने शादी का भी दबाव बनाया़, लेकिन प्रियंका उससे शादी से इनकार करती रही. युवती ने पवन से कहा था कि वह कभी भी उससे शादी नहीं करना चाहती थी. इससे पवन और भी परेशान रहने लगा़
सोमवार को कोलकाता से रांची पहुंचा, फिर घटना को मंगलवार को दिया अंजाम
पवन ओरमांझी के छोटा उलातू निवासी बालेश्वर गोप का पुत्र है. उसका घर युवती के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर है. मंगलवार की शाम उसे पता चला कि युवती घर में अकेली है, तो वह उसके घर पहुंच गया.
वह शिक्षिका से बात करने पहुंचा था. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर पवन ने चाकू से उसका गला रेत दिया. घायल अवस्था में युवती बचाओ-बचाओ का शोर मचाते हुए घर से बाहर आ गयी थी. लोगों ने घायल अवस्था में उसे देखा, तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अधिक खून निकल जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.
घर वालों ने जमीन विवाद में हत्या करनेे की बात कही
ग्रामीण एसपी ने बताया कि घर वालों ने उन्हें जमीन विवाद मेें हत्या होने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर से आराेपी को ढूंढ़ निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें