21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहीद जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा

शहादत को सम्मान. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया आयोजन केसी भगत कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा बेड़ो : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में करमचंद भगत महाविद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. शुभारंभ रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय […]

शहादत को सम्मान. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया आयोजन

केसी भगत कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा

बेड़ो : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में करमचंद भगत महाविद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. शुभारंभ रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने किया. तिरंगा यात्रा में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मथुरा राम उस्ताद, शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल थे. छात्र 200 फीट का तिरंगा लिये शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय आदि नारे लगाते चल रहे थे. देवी मंडप चौक, महावीर चौक, महादानी मैदान होते हुए तिरंगा यात्रा जिला परिषद पहुंची.

यहां अभाविप द्वारा छात्र सम्मेलन सह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. सम्मेलन में परिषद के केंद्रीय संयोजक मोनू शुक्ला, झारखंड प्रांत के सह मंत्री देवेंद्र लाल उरांव, रांची विवि के संयोजक संजय महतो, जिला प्रमुख डॉ राजेंद्र तिवारी, अध्यक्ष अजय कुमार साहू व उपसचिव हीरामुनी उपस्थित थे. मोनू शुक्ला ने कहा कि आज तमाम छात्रों को राष्ट्रीय विचारधारा के साथ देश को एक रखने के लिए जुड़ने की जरूरत है. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार रॉय, भाजपा के जगन्नाथ भगत, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, अंकित सोनी, आकाश रक्षित, अविनाश कश्यप उपस्थित थे.

पाक में आतंकी ठिकाने ध्वस्त होने की खुशी में तिरंगा लहरा कर मनाया जश्न

रातू. भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की खबर मिलने के बाद लोग सड़कों पर उतर आये. हाथों में तिरंगा लिये युवकों ने जमकर आतिशबाजी की. तेजुआ उरांव चौक पर जिप सदस्य अमर उरांव के नेतृत्व में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. ग्राम प्रधान शामु टोप्पो ने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है. वहीं प्रखंड मुख्यालय में प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला.

पिस्कानगड़ी. क्षेत्र के लोगों ने खुशी मनायी व पटाखे फोड़े. चेक पोस्ट में युवकों ने तिरंगे के साथ जयकारा लगाया. इधर, भाजपाइयों ने चेक पोस्ट व नगड़ी मुख्य मुख्य चौक पर दीप जलाये. तिरंगा लहराया. कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा, वह कर दिखाया.

कांके. महावीर मंदिर निर्माण समिति व छठ पूजा समिति कांके के सदस्यों ने जोड़ा पुल कांके रोड पर पटाखे फोड़ कर खुशी मनायी. पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी. कहा कि हिंदुस्तान की तरफ आंख दिखाने वालों का यही हाल होगा.

चान्हो. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चान्हो, मांडर व बीजूपाड़ा में पटाखे फोड़े और कमल ज्योति जलाकर प्रधानमंत्री व भारतीय सेना को बधाई दी.

मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश शाह, सफीक आलम, सतनंद सिंह, विनय साहू, मदन साहू आदि मौजूद थे.

लापुंग. क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा. लोग तिरंगा लेकर घरों से निकल पड़े. पुलवामा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा. गोविंदपुर में लोगों ने तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारा लगाया. ककरिया में लोग शाम में बजरंगबली मंदिर के पास जमा हुए व दीप प्रज्वलित किया गया.

बुढ़मू. बुढ़मू में कई जगहों पर लोगों ने तिरंगे के साथ जुलूस निकाला. पटाखे फोड़ कर खुशियां मनायी.

पराक्रम दिवस मनाया

इटकी. भाजपा इटकी मंडल ने पराक्रम दिवस मनाया. देवी मंडप के समक्ष दीप जलाये. सेना के शौर्य गाथा की चर्चा की. मौके पर मंडल अध्यक्ष कृष्णा राम तिवारी, संजय महतो, गौतम मुंडा, बिंदेश्वर भगत, दुर्गेश महतो, बुद्धू मुंडा, सन्नी कुमार, संजय सहारा, शिवशंकर, अमर, जन्मेजय सिंह, सुजीत व अन्य उपस्थित थे. इधर इस्लाहूल एराकिन कमेटी ने सेना की कार्रवाई पर सरकार को बधाई दी है. बैठक में हाजी शाहिद कबीर, इम्तेयाज आलम, तोहिद , हाजी तैय्यब, तफज्जुल, मोहसिन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें