9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बेड़ो लाइन खराब, बिजली आपूर्ति बाधित

रांची : 33 केवी बेड़ो लाइन में शाम 4:40 बजे आयी खराबी के कारण शहर के बड़े इलाके की बिजली गुल हो गयी. इस लाइन में जर्क आ गया था, जिसकी वजह से तार टूटकर विधानसभा फीडर पर गिर गया था. इससे हटिया ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर नंबर-2 में तकनीकी खराबी आ गयी थी. इसके […]

रांची : 33 केवी बेड़ो लाइन में शाम 4:40 बजे आयी खराबी के कारण शहर के बड़े इलाके की बिजली गुल हो गयी. इस लाइन में जर्क आ गया था, जिसकी वजह से तार टूटकर विधानसभा फीडर पर गिर गया था. इससे हटिया ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर नंबर-2 में तकनीकी खराबी आ गयी थी.
इसके बाद से ही कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित है. खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक मरम्मत का काम जारी था. इधर, आइटीआइ, पंडरा, इटकी रोड, कटहल मोड़, पिस्का मोड़, रातू, काठीठांड, दलादली, बेड़ो, नगड़ी सहित बड़े इलाके में बिजली बंद है.
लाइन में खराबी आने के बाद से ही उपभोक्ता काफी परेशान हैं. वे कनीय अधिकारी से लेकर वरीय अधिकारियों तक को फोन लगा कर थक गये, लेकिन किसी से बात नहीं हो पायी. उनका मोबाइल हमेशा व्यस्त आ रहा था. उधर, पुंदाग सब स्टेशन से भी संबंधित इलाकों को चार घंटे तक शाम में लगातार बिजली नहीं मिली. पुंदाग, लाजपत नगर सहित बड़े इलाके के उपभोक्ता इससे परेशान रहे.
वहीं, इंद्रपुरी रातू रोड इलाके में उपभोक्ता ने बीती रात घंटों बिजली बंद रहने की शिकायत की है. विधानसभा फीडर को दूसरे स्रोत एचएमटीपी सब स्टेशन से तत्काल बिजली बहाल करा दी गयी. वहीं, विधानसभा लाइन से रात साढ़े आठ बजे खराबी को दूर कर लाइन को सामान्य कर दिया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें