10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : छात्र हित है सर्वोपरि, विश्वविद्यालय इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरते : राज्यपाल

विवि के कुलपतियों, जेपीएससी व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सभी विवि के कुलपति को निर्देश दिया है कि छात्र हित सर्वोपरि है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतें. विवि को दिये गये निर्देशों का तत्काल अनुपालन हो, यह सुनिश्चित करें. राज्यपाल ने निर्देश […]

विवि के कुलपतियों, जेपीएससी व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सभी विवि के कुलपति को निर्देश दिया है कि छात्र हित सर्वोपरि है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतें. विवि को दिये गये निर्देशों का तत्काल अनुपालन हो, यह सुनिश्चित करें.
राज्यपाल ने निर्देश दिया कि रांची विवि, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, विनोबा भावे विवि अौर विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के बीच फिलहाल कैडर विभाजन नहीं होगा, इस स्थिति में फिलहाल जो जहां हैं, वहीं रहेंगे.
राज्य के विवि को बैकलॉग में 566 असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियों को भरने के लिए पहल करते हुए इसके लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय याचिका दायर करने का निर्देश दिया. राज्यपाल सोमवार को राजभवन में सभी विवि कुलपतियों, जेपीएससी व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थीं.
बैठक में राज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया कि कर्मियों की पेंशन एवं सेवानिवृत्ति संबंधी लाभ का अविलंब भुगतान व अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया का अविलंब निष्पादन करें. इस मामले में अब एक भी शिकायत राजभवन को प्राप्त नहीं होनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि सत्र को नियमित करने की दिशा में विवि गंभीरता से विचार करे.
विद्यार्थियों का सही समय पर परीक्षा हो व परीक्षा परिणाम का प्रकाशन ससमय हो. गैर शैक्षणिक कर्मियों को एसीपी/एमएसीपी का लाभ देने के लिए सभी विवि को अनुमानित राशि का आकलन कर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पास जमा करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने विवि शिक्षकों की प्रोन्नति कार्य निबटारा के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को विवि द्वारा 10 कर्मचारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. राज्यपाल ने जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में चार अलग विभाग संचालित करने व सभी विवि को महालेखाकार कार्यालय से अपने यहां वित्तीय अंकेक्षण का कार्य शीघ्र कराने का निर्देश दिया.
राज्यपाल ने राज्य में बन रहे मॉडल कॉलेज, महिला कॉलेज, बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन, डिग्री कॉलेज, नये विवि सहित छात्र हित से जुड़े विभिन्न भवनों के निर्माण की भी समीक्षा की. राज्यपाल ने कहा कि स्व वित्तपोषित कोर्स के शुल्क में एकरूपता लाने के लिए इसकी समीक्षा कर ली जाये.
साथ ही रोजगारोन्मुखी कोर्स की भी समीक्षा की. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव सत्येंद्र सिंह, उच्च एवं तकनीकी सचिव राजेश कुमार शर्मा, झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ एके चट्टोराज, भवन निर्माण विभाग सचिव सुनील कुमार सहित रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, कोल्हान विवि, विनोद बिहारी महतो कोयलाचंल विवि, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति, वित्तीय सलाहकार एवं कुलसचिव उपस्थित थे.
वेबसाइट पर ब्लड डोनर लिस्ट जारी की गयी
राज्यपाल ने सोमवार को राजभवन की वेबसाइट पर चांसलर ब्लड डोनर लिस्ट जारी की. साथ ही निर्देश दिया कि सभी जिले के सिविल सर्जन व अन्य अस्पताल को भी इसकी जानकारी दी जाये.
बैठक में ही राज्यपाल ने सिदो-कान्हू मुर्मू विवि के प्रतिकुलपति डॉ हनुमान प्रसाद की पहल पर वेबसाइट abcofcancer.com का भी उदघाटन किया. राज्यपाल ने कैंसर हेल्पलाइन की दिशा में डॉ प्रसाद के इस पहल की सराहना की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel