Advertisement
रांची : 19 सिविल सर्जनों सहित अन्य को शो-कॉज, सिर्फ दो ने ही दिया जवाब
संजय रांची : राज्य भर के 19 सिविल सर्जनों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व सब डिविजनल हॉस्पिटल (एसडीएच) के उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कारण बताअो नोटिस भेजा गया है. संबंधित लोगों पर चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अॉपरेशन (सी-सेक्शन) में शिथिलता बरतने का आरोप है. इन सबका कार्य असंतोषजनक है तथा भारत सरकार का […]
संजय
रांची : राज्य भर के 19 सिविल सर्जनों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व सब डिविजनल हॉस्पिटल (एसडीएच) के उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कारण बताअो नोटिस भेजा गया है. संबंधित लोगों पर चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अॉपरेशन (सी-सेक्शन) में शिथिलता बरतने का आरोप है. इन सबका कार्य असंतोषजनक है तथा भारत सरकार का नॉर्म्स पूरा नहीं करता.
इनमें पूरी सुविधा व मानव संसाधन से भरपूर मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) अस्पताल, डोरंडा रांची भी शामिल है. काम के मामले में यह अस्पताल शुरू से बदनाम रहा है. यहां नौ माह में नौ अॉपरेशन हुए हैं. जबकि प्रति माह कम से कम पांच अॉपरेशन होने चाहिए. सभी संबंधित लोगों को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया था. ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी थी.
पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य, डॉ राजेंद्र पासवान की अोर से छह फरवरी को जारी इस नोटिस के बाद अब तक सिर्फ हजारीबाग के पतरातू व बिष्णुगढ़ सीएचसी प्रभारियों ने ही नोटिस का जवाब दिया है. पतरातू के प्रभारी ने लिखा है कि उनके स्वास्थ्य केंद्र की छत से पानी टपकता था, जिसके कारण सारी सुविधा होते हुए भी लंबे समय तक अॉपरेशन रुका रहा, जो अब शुरू हो गया है. विष्णुगढ़ प्रभारी ने भी अपनी समस्या का जिक्र किया है.
अप्रैल से दिसंबर तक सिर्फ नौ अॉपरेशन : राज्य के कई जिला अस्पतालों की हालत काम के मामले में बेहद खस्ता है. सदर अस्पताल, चतरा में अप्रैल से दिसंबर 2018 तक सिर्फ नौ अॉपरेशन हुए. जून-जुलाई तथा फिर सितंबर से दिसंबर तक यहां एक अॉपरेशन भी नहीं हुआ.
इस दौरान सीएचसी गोला में तीन, आरएच सोनाहातू रांची में सिर्फ चार, चक्रधरपुर व हुसैनाबाद एसडीएच तथा सीएचसी पतरातू में सिर्फ पांच, अारएच बहरागोड़ा में सात, एसडीएच मधुपुर में अाठ, एमसीएच डोरंडा रांची तथा सीएचसी राजनगर व मनोहरपुर में नौ तथा सीएचसी बरही में सिर्फ 10 अॉपरेशन किये गये. जबकि जिला अस्पताल में प्रति माह 10 तथा शेष सभी अस्पताल (आरएच, एसडीएच व सीएचसी व एमसीएच) में प्रति माह पांच अॉपरेशन होने चाहिए)
किस-किस को किया गया शो-कॉज
सिविल सर्जन : चतरा, दुमका, जामताड़ा, लातेहार, गोड्डा, सिमडेगा, प सिंहभूम, रामगढ़, रांची, पलामू, पू सिंहभूम, बोकारो, हजारीबाग, देवघर, गुमला, लोहरदगा, सरायकेला, गिरिडीह व देवघर.
उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी : जिला अस्पताल (डीएच) चतरा, डीएच दुमका, डीएच जामताड़ा, डीएच लातेहार, डीएच गोड्डा, डीएच सिमडेगा, डीएच सरायकेला, रेफरल अस्पताल (आरएच) बहरागोड़ा, अारएच सोनाहातू, आरएच डुमरी व आरएच बसिया. सीएचसी राजनगर, सीएचसी मनोहरपुर, सीएचसी सारवा, सीएचसी पतरातू, सीएचसी गोला, सीएचसी मांडू, सीएचसी बिष्णुगढ़, सीएचसी बरही, सीएचसी कुड़ू, सब डिविजनल अस्पताल (एसडीएच) चास, एसडीएच मधुपुर, एसडीएच चक्रधरपुर व एसडीएच हुसैनाबाद तथा एमसीएच डोरंडा रांची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement