रांची : जैक ने जारी नहीं की मैट्रिक व इंटर के दो वर्षों के टॉपरों की कॉपी
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट के टॉपरों कीउत्तरपुस्तिका जारी नहीं की. वर्ष 2017 व 2018 के टॉपरों की कॉपी जारी नहीं की गयी, जबकि दोनों वर्ष के टॉपरों का नाम जारी कर उन्हें सम्मानित भी कर दिया गया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रति वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने […]
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट के टॉपरों कीउत्तरपुस्तिका जारी नहीं की. वर्ष 2017 व 2018 के टॉपरों की कॉपी जारी नहीं की गयी, जबकि दोनों वर्ष के टॉपरों का नाम जारी कर उन्हें सम्मानित भी कर दिया गया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रति वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉप 20 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी करायी जाती है.
स्क्रूटनी के बाद टॉपरों का नाम जारी किया जाता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्थापना दिवस के मौके पर टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है. जैक के स्थापना दिवस पर ही मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) संकाय के स्टेट के टॉप थ्री परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका ऑनलाइन जारी की जाती है.
गत दो वर्षों के टॉपरों की कॉपी जारी नहीं की गयी. वर्ष 2017 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल का स्थापना दिवस नहीं मनाया गया था. वर्ष 2018 में ही वर्ष 2017 के टॉपरों को भी सम्मानित किया गया था. टॉपरों को सम्मानित तो किया गया, पर उनकी कॉपी जारी नहीं की गयी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2016 के भी सभी टॉप थ्री विद्यार्थियों की कॉपी जारी नहीं की गयी.
वर्ष 2016 में मैट्रिक के तो सभी टॉप थ्री विद्यार्थियों की कॉपी वेबसाइट पर डाली गयी, पर इंटर के किसी भी संकाय के सभी टॉप थ्री विद्यार्थी की कॉपी ऑनलाइन नहीं की गयी थी. इससे पूर्व में सभी टॉप थ्री के सभी विषयों की कॉपी जारी की जाती थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










