Advertisement
रांची : पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की राजनीतिक दलों ने निंदा की रांची : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के विरोध में राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा अलबर्ट एक्का चौक पर दीप जला कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान केंद्र सरकार से मांग की गया कि पाकिस्तान […]
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की राजनीतिक दलों ने निंदा की
रांची : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के विरोध में राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा अलबर्ट एक्का चौक पर दीप जला कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान केंद्र सरकार से मांग की गया कि पाकिस्तान को अब उसकी ही भाषा में जवाब देना होगा.
श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता, मोनू विश्वकर्मा, रवि कुमार, गुड्डू तिर्की, सावन उरांव, अशोक श्रीवास्तव, अंकित साहू, हनी विश्वकर्मा, सोनू गुप्ता, तारा प्रकाश, सोनू यादव, उत्तम घोष, सागर साहू, बादल सिंह आदि उपस्थित थे.
बाबूलाल ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना जतायी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि झारखंड समेत पूरा देश जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. हमले में जो जवान शहीद हुए हैं उनके और उनके परिवार के प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. वे घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैँ.
जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले की घटना की घोर निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्यवाही बताया.
कहा कि जम्मू कश्मीर में उग्रवादी वारदातों में कमी आने से बदहवास होकर आतंकवादी ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जिसका भी हाथ हो चाहे वह पड़ोसी मुल्क ही क्यों ना हो सरकार इसका माकूल जवाब देकर रहेगी.
आतंकवादियों का सबसे बड़ा कायराना हमला: प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना एवं दुख प्रकट किया है .
उन्होंने कहा कि आतंकियों का अब तक का सबसे बड़ा कायराना हमला है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. कांग्रेस परिवार दुख की घड़ी में शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से 15 फरवरी की शाम को डोरंडा राजेंद्र चौक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement