Advertisement
लापुंग : भगाने पर उग्र हाथी ने युवक को कुचला
कोयसारा गांव का रहनेवाला था मृतक तुरिया उरांव लापुंग : रामरेखा टोंगरी घुंगा बगीचा में हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच की है. जानकारी के अनुसार कोयसारा का रहनेवाला तुरिया उरांव (23 वर्ष, पिता ठुठा उरांव) ग्रामीणों के साथ हाथी को भगाने गया था. इसी क्रम […]
कोयसारा गांव का रहनेवाला था मृतक तुरिया उरांव
लापुंग : रामरेखा टोंगरी घुंगा बगीचा में हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच की है. जानकारी के अनुसार कोयसारा का रहनेवाला तुरिया उरांव (23 वर्ष, पिता ठुठा उरांव) ग्रामीणों के साथ हाथी को भगाने गया था. इसी क्रम में हाथी उग्र हो गया. उसने तुरिया उरांव को सूंड़ से पकड़ लिया व पैरों से कुचल कर मार डाला. ग्रामीणों के अनुसार तुरिया उरांव मंदबुद्धि का था. हाथी तीन दिन से क्षेत्र में है. वन विभाग की टीम व ककरिया टीओपी की पुलिस हाथी को भगाने में जुटी हुई है.
संताेष मुंडा आजसू में शामिल
सोनाहातू. राहे प्रखंड के बुरुडीह व बेहराबेड़ा गांव में गुरुवार को आजसू पार्टी का मिलन समारोह हुआ. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि नये लोग क्षेत्र में जनसेवा में समर्पित रहें. जनता की समस्याओं का समाधान करायें. पार्टी हमेशा लोगों को सम्मान देती रही है.
नये लोगों की भागीदारी से संगठन को मजबूती मिलेगी. समारोह में होटलो मुखिया सह सिल्ली विस क्षेत्र के पूर्व माले प्रत्याशी संतोष मुंडा, नागेश्वर महतो, बासुदेव यादव के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर संतोष मुंडा ने कहा कि 20 वर्षों से माले में रह कर जनता की सेवा की है.
माले में रहते हुए अब लोगों की भावनाओं के अनुरूप सेवा नहीं दे सकता, इसलिए आजसू पार्टी में शामिल हुआ. इधर, बुरुडीह में बद्रीनाथ महतो व अतुल महतो के नेतृत्व में 50 लोग आजसू में शामिल हुए. मौके पर जिप अध्यक्ष सूकरा मुंडा, जयपाल सिंह, सुनील सिंह, बुंडू नगर उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, संजय सिद्धार्थ, सुशील महतो, बालकृष्ण मुंडा, अमजद अली, चितरंजन महतो, रंगबहादुर महतो, बालेंदु महतो, कमला यादव, दिलीप साहू आदि उपस्थित थे.
संचालन अजीत सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement