Advertisement
रांची : आज से आंदोलन शुरू करेंगे रिम्स के जूनियर डॉक्टर
रांची : सातवां वेतनमान लागू करने की मांग करते हुए रिम्स के जूनियर डॉक्टर 15 फरवरी से अपना आंदोलन शुरू करेंगे. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन के तहत सभी जूनियर डॉक्टर 15 फरवरी को दोपहर के बाद ओपीडी का बहिष्कार करेंगे. वहीं, 16 फरवरी को भूख हड़ताल पर रहेंगे. […]
रांची : सातवां वेतनमान लागू करने की मांग करते हुए रिम्स के जूनियर डॉक्टर 15 फरवरी से अपना आंदोलन शुरू करेंगे. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन के तहत सभी जूनियर डॉक्टर 15 फरवरी को दोपहर के बाद ओपीडी का बहिष्कार करेंगे. वहीं, 16 फरवरी को भूख हड़ताल पर रहेंगे.
इस दिन दोनों पालियों में ओपीडी का विरोध किया जायेगा. इस आंदोलन में रिम्स के लगभग 625 जूनियर डॉक्टर्स शामिल हैं, जिसमें 450 पीजी स्टूडेंट, 75 हाउस सर्जन और करीब 100 सीनियर रेजीडेंट शामिल हैं. इस संबंध में जेडीए के अध्यक्ष डॉ अजीत ने कहा कि पिछले आठ माह से रिम्स प्रबंधन की ओर से सातवां वेतनमान मामले पर चुप्पी साधे हुए है. जबकि, इस पर 12 जुलाई 2018 की जीबी की बैठक में ही पारित हो चुका था.
अधीक्षक ने सीनियर डॉक्टरों को दिये निर्देश : जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के मद्देनजर रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि रिम्स प्रबंधन पूरी तैयारी कर ली है. अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए सभी सीनियर डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं.
सुरक्षा गार्ड और ट्रॉली मैन भी आंदोलन के मूड में : रिम्स के सुरक्षा गार्ड व ट्रॉली मैन भी आंदोलन के मूड में हैं. इस मामले को लेकर सभी गार्ड और ट्रॉली मैन की बैठक रिम्स परिसर में ही बुलायी गयी है.
आगे की रणनीति बैठक में ही तय की जायेगी. जानकारी के अनुसार रिम्स में सभी सुरक्षा गार्डों को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. जीबी की पिछली बैठक में इस पर मुहर लगा दी गयी है. 28 फरवरी तक ही इनकी सेवा रिम्स में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement