Advertisement
रांची : कार ने पीछे से ट्रक में मारा धक्का, महिला की हुई मौत
रांची : सदर थाना क्षेत्र के चौधरी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह आठ बजे कार चालक ने पीछे से ट्रक में धक्का मार दिया. इस घटना में कार में सवार महिला कल्याणी देवी की मौत हो गयी. वहीं कार में सवार विकास और रवि गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के चौधरी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह आठ बजे कार चालक ने पीछे से ट्रक में धक्का मार दिया. इस घटना में कार में सवार महिला कल्याणी देवी की मौत हो गयी. वहीं कार में सवार विकास और रवि गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार कल्याणी देवी कांके रोड की रहनेवाली थी.
वह अपने परिवार के साथ पटना से रांची आ रही थी. घायल में एक महिला का भतीजा है. वह कार चला रहा था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि कार ड्राइव करने के दौरान चालक की आंख लग गयी होगी, इसी दौरान उसने ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. इस कारण घटना घटी. घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement