Advertisement
रांची : वेलफेयर बोर्ड की टीम 16 से करेगी आवासों का निरीक्षण
रांची : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड की टीम 16 फरवरी से कंपनी के आवासीय परिसरों का निरीक्षण करेगी. यह निर्णय मंगलवार को सीसीएल मुख्यालय में हुई बोर्ड की बैठक में लिया गया. निरीक्षण के लिए कंपनी के आवासीय परिसरों को तीन जोन में बांटा गया है. एक जोन एनके एरिया का होगा, जो पिपरवार, एनके, राजहरा, […]
रांची : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड की टीम 16 फरवरी से कंपनी के आवासीय परिसरों का निरीक्षण करेगी. यह निर्णय मंगलवार को सीसीएल मुख्यालय में हुई बोर्ड की बैठक में लिया गया.
निरीक्षण के लिए कंपनी के आवासीय परिसरों को तीन जोन में बांटा गया है. एक जोन एनके एरिया का होगा, जो पिपरवार, एनके, राजहरा, सीसीएल मुख्यालय में पड़ने वाले आवासीय परिसरों का निरीक्षण करेगी. दूसरी टीम राजरप्पा, कुजू, हजारीबाग, अरगड्डा और बरकासयाल एरिया का निरीक्षण करेगी. तीसरी टीम बेरमो और आसपास के इलाकों का निरीक्षण करेगी.
टीम में वेलफेयर बोर्ड के सदस्य और प्रबंधन को रखा गया है. सीसीएल कायाकल्प योजना के तहत आवासीय परिसरों का मरम्मत करा रही है. इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठते रहते हैं. आवासों की सूची प्रबंधन जांच कमेटी को उपलब्ध करायेगी.
डकरा, ढोरी व नयासराय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पोस्टिंग की जायेगी
बैठक में तय हुआ कि डकरा, ढोरी और नयासराय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पोस्टिंग होगी. अभी 30 सामान्य और 13 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने योगदान दिया है.
वर्तमान में कॉलोनियों का कचरा एक बार में साफ कराया जायेगा. वहीं, सभी एरिया में स्पोर्ट्स कमेटी का निर्माण करने पर सहमति बनी. हर एरिया में एक आदर्श मैदान का निर्माण कराया जायेगा.
बैठक में कंपनी के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र सभी विभागों के जीएम, एरिया के एसओपी, यूनियन की ओर से लखन लाल महतो, विंध्याचल बेदिया, मुद्रीका प्रसाद, राजीव रंजन सिंह, रवींद्र मिश्रा, भीम सिंह यादव, भागीरथ शर्मा व राजेश सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement