19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम : ग्रामीणों ने सड़क निर्माण रोकने का किया विरोध

नामकुम : खिजरी पंचायत के कोचाटोली में सड़क निर्माण कार्य सेना द्वारा रोके जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. मंगलवार को सड़क निर्माण के लिए गिराये जा रहे गिट्टी-बालू को सेना के जवानों द्वारा रोकने के बाद स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया.ग्रामीणों के अनुसार कोचाटोली में मूलभूत सुविधा के अभाव […]

नामकुम : खिजरी पंचायत के कोचाटोली में सड़क निर्माण कार्य सेना द्वारा रोके जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. मंगलवार को सड़क निर्माण के लिए गिराये जा रहे गिट्टी-बालू को सेना के जवानों द्वारा रोकने के बाद स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया.ग्रामीणों के अनुसार कोचाटोली में मूलभूत सुविधा के अभाव में करीब सात सौ परिवार प्रभावित है. जर्जर सड़क के कारण आये दिन दुर्घटना होती है.
समस्याओं को देखते हुए सांसद व विधायक ने राज्य संपोषित योजना के तहत सैन्य छावनी गेट से कोचाटाली स्वर्णरेखा नदी तक सड़क निर्माण का शिलान्यास गत वर्ष तीन नवंबर को किया था. जब सड़क निर्माण के लिए सामग्री गिरायी जाने लगी, तो सेना के जवानों ने सेना की जमीन होने की बात कह कर काम रोक दिया.
इधर, सूचना पाते ही यूथ कांग्रेस के इमरान अली, लालमोहित नाथ शाहदेव, कांग्रेस नेता सतीश पॉल मुंजनी कोचाटोली पहुंचे व ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण नहीं करने देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें