Advertisement
सिकिदिरी : विरोध के बाद भाग निकले शिविर लगानेवाले
सिकिदिरी : क्षेत्र के नीचे कुटे गांव स्थित एक घर में मंगलवार को खुद को एक संस्था का बता कर कुछ लोगों ने स्वास्थ्य शिविर लगाया था. उक्त शिविर में गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करा कर दवा खरीदी थी. उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब अलग-अलग शिकायत होने पर […]
सिकिदिरी : क्षेत्र के नीचे कुटे गांव स्थित एक घर में मंगलवार को खुद को एक संस्था का बता कर कुछ लोगों ने स्वास्थ्य शिविर लगाया था. उक्त शिविर में गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करा कर दवा खरीदी थी. उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब अलग-अलग शिकायत होने पर भी सभी को लगभग एक ही तरह की दवा दी गयी.
वहीं कुछ ग्रामीणों से दवा का पैसा प्रिंट रेट से अधिक लिया गया. शक होने पर ग्रामीणों ने शिविर लगाने वालों का विरोध करते हुए चिकित्सक, दवा बेच रहे व्यक्ति व संस्था का प्रमाणपत्र या आइडी की मांग की. लेकिन उन लोगों ने साफ कह दिया कि उनके पास कुछ नहीं है.
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी सिकिदिरी पुलिस को दी. वहीं विरोध के बाद शिविर लगाने वाले लोगों ने दवा खरीदने वाले कुछ लोगों का पैसा लौटा दिया. ग्रामीणों के अनुसार शिविर लगाने वाले स्कूटी (जेएच24ए-4107) से आये थे. चार लोगों में एक ने खुद को चिकित्सक बताया था. सभी अपना पता रामगढ़ बता रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement