24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दामाद का दोस्त बन कर पहुंचा और मरीज के परिजन के बैग से उड़ाये 25 हजार ‍रुपये

रांची : सेवा सदन अस्पताल के केबिन नंबर-चार में भर्ती मरीज लीलावती देवी की मौसी के बैग से 25 हजार रुपये की चोरी हो गयी. इस संबंध में लीलावती के मामा सूरज नाथ साहू ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना नौ फरवरी रात की है. कांके के बुकरू के समीप रहनेवाले सूरज […]

रांची : सेवा सदन अस्पताल के केबिन नंबर-चार में भर्ती मरीज लीलावती देवी की मौसी के बैग से 25 हजार रुपये की चोरी हो गयी. इस संबंध में लीलावती के मामा सूरज नाथ साहू ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना नौ फरवरी रात की है. कांके के बुकरू के समीप रहनेवाले सूरज नाथ साहू ने बताया कि लीलावती ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.
बच्चों को जन्म के बाद नियोनेटल वार्ड में रखा गया है. लीलावती देवी बच्चों को दूध पिलाने के लिए ऊपरी तल्ले पर गयी थी. कमरे में उसकी मौसी थी. इसी दौरान दामाद अनिल साहू का दोस्त बनकर पहुंचे व्यक्ति ने मौसी को चकमा देकर उसके बैग से 25 हजार रुपये चोरी कर ली. चोरी का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है़
पानी लाने गयी, तो पैसे लेकर हो गया फरार
सूरजनाथ साहू ने बताया कि चोरी करने वाला व्यक्ति दामाद अनिल साहू का दोस्त बन कर अस्पताल के केबिन नंबर-चार में घुसा. उस समय मरीज की मौसी वहां थी. वह व्यक्ति पहनावे से किसी संभ्रांत घर का लग रहा था.
उसने महिला को बताया कि वह अनिल साहू का दोस्त है और रांची में रह कर पढ़ाई करता है. जानकारी मिलने पर बच्चों को देखने आया है. उसके बाद उसने मरीज की मौसी से पीने के लिए पानी मांगा. महिला पानी लाने गयी, तो दामाद का दोस्त होने के कारण वह उसके लिए समोसा और मिठाई भी लेने चली गयी. इस बीच वह व्यक्ति वहां बैग से पैसे लेकर गायब हो गया. महिला ने जब अपना बैग चेक किया, तो देखा कि उसके बैग में रखे 25 हजार रुपये गायब हैं. तत्काल ही इसकी सूचना महिला ने अपने भाई सूरज नाथ साहू को दी.
सूरज नाथ साहू ने 10 फरवरी की दोपहर ही कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दे दी थी. लेकिन पुलिस 11 फरवरी तक छानबीन करने नहीं पहुंची. इधर, सूरज नाथ साहू स्वयं सीसीटीवी कंट्रोल करनेवाले के पास गये और फुटेज निकलवाया. सीसीटीवी फुटेज एक पैन ड्राइव में अपलोड कर वह पुलिस को सौंपेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें