Advertisement
रांची : पनीर के सैंपल में मिलावट पायी गयी
पंडरा बाजार में हुई खाद्य पदार्थों की जांच पांच फरवरी से शहर के विभिन्न हिस्सों में जायेगा मोबाइल फूड टेस्ट लैब रांची : स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा निदेशालय के निर्देश पर राजधानी के विभिन्न इलाके में पांच फरवरी से खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच की जा रही है. इसके तहत निदेशालय का मोबाइल […]
पंडरा बाजार में हुई खाद्य पदार्थों की जांच
पांच फरवरी से शहर के विभिन्न हिस्सों में जायेगा मोबाइल फूड टेस्ट लैब
रांची : स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा निदेशालय के निर्देश पर राजधानी के विभिन्न इलाके में पांच फरवरी से खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच की जा रही है.
इसके तहत निदेशालय का मोबाइल फूड टेस्ट लैब(एमएफटीएल) 22 फरवरी तक शहर के अलग-अलग इलाके में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तैनात रहेगा. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लाल बहादुर सिंह की देखरेख में कार्यरत इस लैब में आमलोग भी दूध, पनीर, खाद्य तेल, मिठाई, अाटा, मैदा व मसाले आदि खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच सिर्फ 20 रुपये में करा सकते हैं. इधर, सात फरवरी को पंडरा बाजार में खाद्य सैंपल की जांच हुई. यहां पनीर का एक सैंपल मिलावटी पायी गयी. वहीं, बुंदिया में असुरक्षित मेटानिल येलो (पीला रंग) मिला. एक उपभोक्ता ने मसूर की दाल जांच करायी, जो ठीक थी. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी तथा निदेशालय के कर्मियों ने उपभोक्ताअों को जागरूक भी किया.
शहर में िकस दिन कहां तैनात रहेगा मोबाइल लैब
08 फरवरी को कटहल मोड़ व अरगोड़ा चौक 09 फरवरी को रिम्स 12 फरवरी को शालीमार बाजार व धुर्वा बस स्टैंड 13 फरवरी को कडरू चौक 14 फरवरी को बिरसा चौैक व हिनू चौक 15 फरवरी को डोरंडा बाजार 18 फरवरी को बूटी मोड़ 19 फरवरी को मोरहाबादी चौक व फिरायालाल चौक 20 फरवरी को नामकुम बाजार 21 फरवरी को अपर बाजार 22 फरवरी को रेलवे स्टेशन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement