Advertisement
रांची : पहले दिन नौ प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र
रांची विवि सीनेट चुनाव रांची : रांची विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव को लेकर गुरुवार को चार पदाें के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया. नामांकन पत्र शुक्रवार को भी दिया जायेगा. नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी शुक्रवार है. विश्वविद्यालय के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ पीके झा ने बताया कि पहले दिन नौ […]
रांची विवि सीनेट चुनाव
रांची : रांची विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव को लेकर गुरुवार को चार पदाें के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया. नामांकन पत्र शुक्रवार को भी दिया जायेगा. नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी शुक्रवार है.
विश्वविद्यालय के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ पीके झा ने बताया कि पहले दिन नौ नामांकन पत्र वितरित हुए. दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा भी किया. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी नौ फरवरी को की जायेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 11 फरवरी निर्धारित है. उम्मीदवारों की फाइनल सूची 12 फरवरी को जारी कर दी जायेगी.
विवि के 11 सीनेट सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. जिनमें से चार सदस्यों के चयन के लिए चुनाव विवि स्तर से एवं सात सदस्यों के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया संबंधित कॉलेज स्तर पर पूरा किया जायेगा. रांची विवि में सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी के प्रतिनिधित्व के लिए अंगीभूत कॉलेजों व विभागों में चुनाव 16 फरवरी 2019 को होगा. मतगणना व परिणाम की घोषणा 17 फरवरी को की जायेगी. इसी प्रकार संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधि के लिए चुनाव 18 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना व परिणाम की घोषणा 19 फरवरी को की जायेगी.
इन्होंने लिया नामांकन पत्र
सीनेट चुनाव को लेकर पीजी साइंस व वाणिज्य संकाय की इकाई के लिए डॉ हरिओम पांडेय, सामाजिक विज्ञान व मानविकी संकाय के लिए डॉ एलके कुंदन, संबद्ध डिग्री कॉलेज के लिए डॉ रविभूषण साहू व डॉ आरपी गोप ने नामांकन पत्र लिया. वहीं, विवि के अंगीभूत कॉलेज व मुख्यालय कर्मी इकाई पद के लिए पवन राम, संतोष कुमार गोप, सुबोध कुमार शुक्ला, मनोज कुमार व जनार्दन पांडेय ने नामांकन पत्र लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement