Advertisement
रांची : ओपीडी छोड़ गवाही देने जाते हैं डॉक्टर, रिम्स प्रबंधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आग्रह करेगा
रांची : रिम्स के डॉक्टर कोर्ट में गवाही से परेशान हैं. सोमवार को रिम्स के कुछ डॉक्टरों ने अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि गवाही देने के लिए एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ती है, जिसके कारण दिखाने आये मरीज लौट कर जाने को […]
रांची : रिम्स के डॉक्टर कोर्ट में गवाही से परेशान हैं. सोमवार को रिम्स के कुछ डॉक्टरों ने अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि गवाही देने के लिए एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ती है, जिसके कारण दिखाने आये मरीज लौट कर जाने को विवश होते हैं.
अगर रिम्स प्रबंधन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्धकरा दे, तो हमारा दिन बर्बाद नहीं होगा. साथ ही मरीजों की परेशानी भी कम हो जायेगी. अधीक्षक ने कहा है कि वह एनआइसी से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग का इंतजाम करने का आग्रह करेंगे. इसके बाद रिम्स में व्यवस्था कराने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement