23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सुजाता चौक पर बायीं लेन फ्री करने के लिए रांची क्लब की चहारदीवारी को पीछे हटाने का सुझाव

शहर के चौक-चौराहों को जाममुक्त करने के लिए बना शॉर्ट टर्म एक्शन प्लान चौक-चौराहों पर अक्सर जाम रहती है बायीं लेनबायें जानेवाले भी इसजाम में फंसे रहते हैं ट्रैफिक पुलिस ने इससमस्या के समाधान केलिए तैयार किया है शॉर्टटर्म एकशन प्लान विभिन्न विभागों के सहयोग से चौक-चौराहों की बायीं लेन को फ्री करने की होगी […]

  • शहर के चौक-चौराहों को जाममुक्त करने के लिए बना शॉर्ट टर्म एक्शन प्लान
  • चौक-चौराहों पर अक्सर जाम रहती है बायीं लेनबायें जानेवाले भी इसजाम में फंसे रहते हैं
  • ट्रैफिक पुलिस ने इससमस्या के समाधान केलिए तैयार किया है शॉर्टटर्म एकशन प्लान
  • विभिन्न विभागों के सहयोग से चौक-चौराहों की बायीं लेन को फ्री करने की होगी कोशिश
रांची : राजधानी में ई-चालन व्यवस्था को लागू करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बायीं लेन को फ्री करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नयी योजना तैयार की है.
मिसाल के तौर पर सिरमटोली चौक से सुजाता चौक जाने के दौरान सुजाता चौक पर बायीं लेन फ्री करने के लिए रांची क्लब की बाउंड्री वाल को चार मीटर पीछे हटाने का सुझाव दिया गया है. यह काम रांची नगर निगम रोड वाइडनिंग योजना के तहत किया जा सकता है. इस प्रस्ताव को विभाग के सीनियर अधिकारियों के पास भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार वर्तमान में शहर के चौक-चौराहों पर जाम लगने की एक प्रमुख वजह बायींलेन का फ्री नहीं होना भी है. वहीं, दूसरी ओर वाहन चालकों के बीच सिविक सेंस की कमी होने की वजह से रेड सिग्नल के दौरान वाहन चालक बायीं लेन में वाहन लगा देते हैं.
इस वजह से बायीं ओर जानेवाली वाले वाहन चालक भी चौक पर पहुंच कर जाम में फंस जाते हैं. इन्हीं सब खामियों को दूर करने के उद्देश्य से ट्रैफिक एसपी ने एक शॉर्ट टर्म एक्शन प्लान बनाया है. इसके तहत विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी संबंधित विभागों के सहयोग लिया जायेगा. कोशिश की जायेगी कि तीन महीने के अंदर यह काम पूरा हो जाये.
तैयार योजना के प्रमुख बिंदु
सिरमटोली चौक से सुजाता चौक जाने के दौरान सुजाता चौक पर बायीं लेन फ्री करने के लिए रांची क्लब की बाउंड्री वाल को चार मीटर पीछे हटाने का सुझाव दिया है. यह काम नगर निगम रोड वाइडनिंग योजना के तहत किया जा सकता है.
लालपुर चौक पर लगे हाइ मास्ट लाइन को पीछे किया जाये, ताकि कोकर से लालपुर चौक जाने के दौरान डंगराटोली की तरफ जाने के लिए, ताकि बायीं लेन को फ्री किया जा सके.
सुजाता चौक पर बने लाला लाजपत राय की प्रतिमा के चबूतरे के घेरा को कम किया जाये, ताकि लोगों को ग्रीन सिग्नल के दौरान मुड़ने में आसानी हो और जाम में फंसना न पड़े.
राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहा जैसे सुजाता चौक, लालपुर चौक, जेल चौक, करमटोली चौक के किनारा पर डेलीनेटर लगाकर बायीं लेन को मुक्त कराने का प्रयास किया जाये.
लाइन टैंक रोड में पुलिस हाउसिंग के फ्लैट की बाउंड्री वाला को पीछे किया जाये, ताकि बस और ऑटो रिक्शा के ड्रॉप लिए आउट प्वाइंट बनाया जाये.
डंगराटोली चौक से प्लाजा चौक जाने के दौरान लालपुर चौक के समीप बने माल के स्पेस को फ्री किया जाये, ताकि बायीं लेन मुक्त किया जा सके.
करमटोली चौक के गोलंबर को छोटा किया और करमटोली चौक के चारों ओर बाया लेन को फ्री किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें