22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में एयरफोर्स भर्ती रैली कल से, अभ्यर्थियों को इन तीन तरह की जांच परीक्षा से गुजरना होगा

रांची : एयरफोर्स की भर्ती रैली पांच फरवरी से रांची में शुरू हो रही है, जो आठ फरवरी तक चलेगी. भर्ती रैली धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल में होगी. प्रत्येक जिलों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. इसमें हिस्सा लेनेवाले अभ्यर्थियों को तीन तरह की जांच से गुजरना होगा. इसमें अभ्यर्थियों को लिखित […]

रांची : एयरफोर्स की भर्ती रैली पांच फरवरी से रांची में शुरू हो रही है, जो आठ फरवरी तक चलेगी. भर्ती रैली धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल में होगी. प्रत्येक जिलों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. इसमें हिस्सा लेनेवाले अभ्यर्थियों को तीन तरह की जांच से गुजरना होगा.
इसमें अभ्यर्थियों को लिखित के अलावा एडप्टएबीलिटी टेस्ट व फिजिकल टेस्ट देना होगा.
पांच व सात फरवरी को फिजिकल व लिखित परीक्षा होगी. वहीं, छह व आठ फरवरी को एडप्टएबीलिटी टेस्ट होगा. यह भर्ती ग्रुप वाई ऑटो टेक व आइएएफ(पी) ट्रेड के लिए है. टेस्ट की प्रक्रिया अहले सुबह पांच बजे से आरंभ कर दी जायेगी. वहीं, सुबह 10 बजे गेट बंद कर दिया जायेगा.
क्या होगी अर्हता
भर्ती रैली में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को स्कूल, कॉलेज व सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण होने के दस्तावेजों के अलावा आवासीय प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा.
शैक्षणिक अर्हता
अभ्यर्थियों को इंटर व किसी भी विषय में 50 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वहीं, 50 प्रतिशत अंक अंगरेजी में होना जरूरी है.
आयु सीमा
इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा भी निर्धारित कर दी गयी है. जिन अभ्यर्थियों का जन्म 19 जनवरी 1999 से एक जनवरी 2003 के बीच हुआ हो, केवल वही इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा ऊंचाई 165 सेमी भी तय है.
किन जिलों की कब है भर्ती रैली
पांच व छह फरवरी को : देवघर, बोकारो, लातेहार, सिमडेगा, पलामू, हजारीबाग, लोहरदगा, चतरा, दुमका, गिरिडीह, सरायकेला व रामगढ़.
सात व आठ फरवरी को : धनबाद, रांची, पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, कोडरमा, खूंटी, पाकुड़ व साहेबगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें