Advertisement
मांडर : लाखों का सोलर सिस्टम चार माह से पड़ा है बेकार
कंट्रोल पैनल बोर्ड जलने से उत्पन्न हुई समस्या मांडर : मांडर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में महज एक कंट्रोल पैनल बोर्ड के अभाव में लाखों का सोलर सिस्टम बेकार पड़ा है. बताया जा रहा है कि करीब 25 लाख की लागत से एक साल पूर्व विद्यालय में लगाया गया यह सोलर सिस्टम जब चालू […]
कंट्रोल पैनल बोर्ड जलने से उत्पन्न हुई समस्या
मांडर : मांडर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में महज एक कंट्रोल पैनल बोर्ड के अभाव में लाखों का सोलर सिस्टम बेकार पड़ा है. बताया जा रहा है कि करीब 25 लाख की लागत से एक साल पूर्व विद्यालय में लगाया गया यह सोलर सिस्टम जब चालू था तो बिजली नहीं रहने पर भी यहां लाइट की समस्या नहीं रहती थी और आराम से पानी का मोटर भी चल जाता था.
लेकिन करीब चार माह पूर्व 11 सितंबर 2018 को इस सोलर प्लांट का कंट्रोल पैनल रात में जल गया. उसके बाद से यह पूरी तरह बेकार पड़ा है. विद्यालय के वार्डन के अनुसार सोलर सिस्टम के चालू नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. करीब दो सप्ताह पूर्व बिजली नहीं रहने व अचानक जेनेरेटर के खराब हो जाने के कारण पानी के अभाव में विद्यालय में खाने-पीने सहित अन्य दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गयी थी.
बाद में बाहर से टैंकर से पानी मंगा कर समस्या का निराकरण किया गया. वार्डन के अनुसार विद्यालय में ऐसी समस्या फिर से उत्पन्न न हो इसके लिए उन्होंने सोलर प्लांट के जल गये सामान की मरम्मत के लिए सोलर सिस्टम लगाने वाली कंपनी को इसकी सूचना दी थी. लेकिन उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि जले हुए सामान को बदलने का खर्च विद्यालय को ही वहन करना होगा. जबकि सोलर सिस्टम के यहां लगे हुए साल भर भी नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement