कृषि मेला : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि मेला एग्रोटेक-19 शुरू
रांची : बीएयू कांके में आयोजित तीन दिनी किसान मेला एग्रोटेक-19 में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि अब झारखंड कृषि में हुए काम से भी देश में जाना जा रहा है. चार साल पहले कृषि विकास दर 4.5 फीसदी नकारात्मक (निगेटिव) था. अब 14.5 फीसदी सकारात्मक (पॉजिटिव) दर से आगे बढ़ रहा है. चार साल में करीब 19 फीसदी का विकास हुआ है. यह देश के लिए आदर्श है.
श्री सिंह ने किसानों व बीएयू कर्मियों को संबोधित करने से पूर्व मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर पांच किसानों को सम्मानित भी किया गया.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर ड्रिप एरिगेशन यंत्र दिये जा रहे हैं. राज्य सरकार ने तय किया है कि 2028 तक झारखंड को ऑर्गेनिक स्टेट बनाना है. यहां के लोगों को रसायनिक उत्पादों के उपयोग से बचाना है. जर्सी गाय के स्थान पर देसी गाय को बढ़ावा देना है. जर्सी गाय के दूध के उपयोग से डिप्रेशन की बीमारी होती है. सूखा वाले जिलों के किसानों को जल्द ही बीमा का लाभ मिलेगा. जिन किसानों की 33 फीसदी भी फसल क्षति हुई है, उनको भी क्लेम मिलेगा.
जल्द मिलेगा सातवां वेतनमान
श्री सिंह ने कहा कि बीएयू कर्मियों को जल्द ही सातवां वेतनमान का लाभ मिलेगा. इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वानिकी विद्यार्थियों को रेंजर और एसीएफ बहाली में प्राथमिकता मिले, इसके लिए ठोस प्रयास किये जायेंगे.
कांके विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि झारखंड के किसानों को बजट के बाद 11 हजार रुपये प्रति एकड़ मिलेंगे. अतिथियों का स्वागत करते हुए बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल ने कहा सभी केवीके एक-एक गांव गोद लेगा. वहां किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास होगा.धन्यवाद ज्ञापन निदेशक प्रसार शिक्षा जगरनाथ उरांव ने किया.
किसानों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर लातेहार की किसान सविता देवी (दुग्ध उत्पादन) को सम्मानित किया गया. पूर्वी सिंहभूम के सुखदेव महाराज को समेकित कृषि प्रणाली, रांची के बैजनाथ उरांव को फूल उत्पादन, लोहरदगा के राज किशोर महतो को जैविक खेती तथा रांची अनगड़ा के कृष्ण कुमार को जैविक सब्जी के उत्पादन के लिए पुरस्कार मिला. इस मौके पर सूकर पालन और मुर्गी पालन पर ब्रोसर जारी किया.
मड़ुआ का बिस्किट व गो उत्पाद बिक रहा मेला में
किसान मेला में बीएयू के कई विभागों ने अपने-अपने मॉडल पेश किये हैं. होम साइंस विभाग के स्टॉल पर मड़ुआ का बिस्किट के साथ-साथ कई प्रकार के खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं. बीपीडी के स्टॉल पर गो उत्पाद बेचे जा रहे हैं.