14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 92 आंगनबाड़ी में 50 सेविका 52 सहायिका का होगा चयन

रांची : रांची जिले के 92 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों में 50 सेविका और 52 सहायिकाओं की नियुक्ति होगी. इनका चयन आमसभा के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक चयन समिति […]

रांची : रांची जिले के 92 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों में 50 सेविका और 52 सहायिकाओं की नियुक्ति होगी. इनका चयन आमसभा के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया है.
इस समिति में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को भी शामिल किया गया है. चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी गठित समिति की होगी. जिले के विभिन्न प्रखंडों में यह चयन होना है. चयन प्रक्रिया चार से 27 फरवरी तक चलेगी. पहला चरण कांके प्रखंड से शुरू होगा. चार फरवरी को सहायिका पद के लिए चयन किया जायेगा. ज्ञात हो कि जिले में 2832 आंगनबाड़ी केंद्र हैं.
इन प्रखंडों में होगी नियुक्ति : कांके में पतरातू, फुटकल टोली आदिवासी, बालू व मेदी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका का चयन होगा. दूसरे चरण में रातू, मांडर, लापुंग, बुढ़मू, बेड़ो, इटकी, नामकुम , तमाड़ रांची सदर व चान्हो में सेविका और सहायिका का चयन होगा.
चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दस्तावेजों की जरूरत : चयन प्रक्रिया के तहत निर्धारित आमसभा में सेविका व सहायिका पद के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र की इच्छुक महिलाएं अपने प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ के साथ संबंधित स्थल पर उपस्थित रहेंगी. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. चयन को लेकर समय का निर्धारण किया गया है. अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 11 बजे और कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दो बजे का समय रखा गया है.
कई आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिकाओं के पद रिक्त हैं. वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों में चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
राय महिमापत रे, उपायुक्त, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें