रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी विधानसभा प्रवेश द्वारा के समक्ष तख्ती लिये हुए थे, जिसमें पबजी अॉनलाइन गेम पर झारखंड में प्रतिबंध लगाने की मांग लिखी हुई थी. विधायक ने कहा कि इससे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. हाल ही में जमशेदपुर में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. गुजरात सरकार ने इसे बैन कर दिया है.
झारखंड में भी इसे बैन किया जाना चाहिए. उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री से भी मांग की. सदन में भी इस बात को रखा. इधर पूछे जाने पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि यदि यह इतना खराब गेम है, तो झारखंड में भी बैन करायेंगे.
