24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुनि श्री विश्व ध्येय सागर जी महाराज ने समाधि ली

अंतिम यात्रा दिगंबर जैन मंदिर से हरमू मुक्तिधाम तक के लिए निकली रांची : पूज्य गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य 93 वर्षीय मुनि श्री विश्व ध्येय सागर जी महाराज ने गुरुवार को दिगंबर जैन मंदिर में समाधि ली. उनकी अंतिम यात्रा दिगंबर जैन मंदिर से हरमू मुक्तिधाम तक के लिए निकली, […]

अंतिम यात्रा दिगंबर जैन मंदिर से हरमू मुक्तिधाम तक के लिए निकली
रांची : पूज्य गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य 93 वर्षीय मुनि श्री विश्व ध्येय सागर जी महाराज ने गुरुवार को दिगंबर जैन मंदिर में समाधि ली.
उनकी अंतिम यात्रा दिगंबर जैन मंदिर से हरमू मुक्तिधाम तक के लिए निकली, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसमें आचार्य श्री के अलाव संत व जैन समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
मालूम हो कि 18 जनवरी को मुनि श्री इटखोरी में गिर गये थे. वहां उनका इलाज भी किया गया था, किंतु उन्हें अपनी आयु पूर्ण होने का पूर्वाभास हो गया था. इसलिए उन्होंने आचार्य श्री से सल्लेखना समाधि मरण व्रत ग्रहण किया. हजारीबाग में उनके स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति को देख कर गुरुवार को दिन के दस बजे उन्हें रांची में महाराज जी के पास लाया गया.
उन्होंने आचार्य श्री से मुनि दीक्षा देने के लिए प्रार्थना की. मुनि दीक्षा की प्रार्थना के बाद उन्हें चारों प्रकार के आहार का त्याग कराया गया. गुरुदेव मुनि दीक्षा के संस्कारों के साथ अंतिम संबोधन देते हुए नमोकार मंत्र सुनाया. इस मंत्र को सुनते ही उन्होंने गुरु के चरण में अंतिम सांस ली अौर अपने जीवन को सार्थक किया. अंतिम सांस लेने के समय वहां समाज के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. सभी ने उनके चरणों में श्रीफल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मुनि श्री को कंधा देने का सौभाग्य टीकम चंद संजय कुमार छाबड़ा, छीतर मल राजेश कुमार, राकेश कुमार गंगवाल, अशोक अजमेरा, अनु अमन छावड़ा, शांति धारा का सौभाग्य महावीर प्रसाद, संजय कुमार, अजय कुमार सोगानी, अभिषेक करने का सौभाग्य नंद लाल जी छाबड़ा, मुनि श्री के कमंडल लेकर चलने का सौभाग्य राजेंद्र कुमार, सुबोध कुमार बड़जात्या परिवार को मिला. अंतिम संस्कार के सभी नियम-कर्म पंडित अरविंद शास्त्री एवं मुनि महाराज ने संपन्न कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें