Advertisement
रांची : आदिवासियों को न्याय दिलाने का काम कर रही सरकार, 19 बाजार समितियों में जल्द लगेंगे ग्रेडिंग उपकरण : एमडी
रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के एमडी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को रांची बाजार समिति सभागार में ई-नैम को लेकर व्यापारियों और किसानों के साथ बैठक की. बैठक में ई-नैम के फायदे के बारे में बताये गये. एमडी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के 19 मंडियों में विशेष उपकरण यानी ग्रेडिंग और […]
रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के एमडी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को रांची बाजार समिति सभागार में ई-नैम को लेकर व्यापारियों और किसानों के साथ बैठक की.
बैठक में ई-नैम के फायदे के बारे में बताये गये. एमडी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के 19 मंडियों में विशेष उपकरण यानी ग्रेडिंग और क्लिनिंग उपकरण लगाये जायेंगे. इसके लिए भारत सरकार से राशि प्राप्त हुई है. फायदा यह होगा कि किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य मिल पायेगा. श्री भजंत्री ने डीएमआइ के मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश दिया कि मंडियों में टिकर बोर्ड लगायें. इसमें किसानों को अपनी उपज के साथ-साथ अन्य मंडियों के उपजों के भावों की जानकारी अासानी से मिल सकेगी. अधिक और कम वजन के उपजों को तौलने के लिए तौल मशीन भी लगायी जायेंगी.
हाटों में जाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करायें : एमडी ने ई-नैम को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हाटों में कैंप लगाने का भी निर्देश दिया है. साथ ही ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कराने को भी कहा है. इसके पूर्व किसानों और व्यापारियों से ई-नैम के बारे में सुझाव भी मांगे गये. बैठक में रांची बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद, एनएफसीएल के स्टेट को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार, रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभू गुप्ता, संजय माहुरी सहित कई व्यापारी और किसान उपस्थित थे.
रोक हटायी गयी : बोर्ड के अधीन विभिन्न बाजार समितियों में विकास कार्यों पर रोक लगायी गयी थी. एमडी ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद में आवश्यकता आधारित योजनाओं के लिए स्वीकृति दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement