Advertisement
छह माह पहले खत्म हो गयी डेडलाइन, रांची में पूरा नहीं हुआ विद्युत सुदृढ़ीकरण का काम, बिजली टैरिफ पर बैठक आज
सुनील चौधरी रांची : रांची में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए चल रहे विद्युत सुदृढ़ीकरण का काम अब तक पूरा नहीं हुअा है. काम कर रही कंपनी पॉलीकैब ने अब तक 80 से 85 फीसदी ही काम पूरा किया है. जबकि, कंपनी के काम की अवधि 30 जून 2018 को ही समाप्त हो गयी थी. […]
सुनील चौधरी
रांची : रांची में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए चल रहे विद्युत सुदृढ़ीकरण का काम अब तक पूरा नहीं हुअा है. काम कर रही कंपनी पॉलीकैब ने अब तक 80 से 85 फीसदी ही काम पूरा किया है. जबकि, कंपनी के काम की अवधि 30 जून 2018 को ही समाप्त हो गयी थी.
बाद में कंपनी को 31 अगस्त तक का अवधि विस्तार दिया गया. इसके बाद कंपनी ने 31 मार्च 2019 तक के लिए अवधि विस्तार मांगा है, लेकिन अब तक बिजली वितरण निगम ने अवधि विस्तार नहीं दिया है. केवल मौखिक रूप से 30 जनवरी 2019 तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया था. गौरतलब है कि आइएपीआरडी योजना के तहत रांची में 395 करोड़ की लागत से विद्युत सुदृढ़ीकरण का काम जुलाई 2016 में पॉलीकैब कंपनी को दिया गया था. इसके तहत नये सब स्टेशन बनाने, पुराने तारों को बदलने, जगह-जगह अंडरग्राउंड केबलिंग करने, ट्रांसफारमर की क्षमता बढ़ाने जैसे काम शामिल हैं.
80 से 85 फीसदी ही काम पूरा कर पायी है पॉलीकैब कंपनी
नौ पावर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाकर पांच एमवीए की जगह 10 एमवीए के पावर ट्रांसफारमर लगाये गये हैं.
10 नये पावर सब स्टेशन बनाना था, जिसमें आठ सब स्टेशन बन गये हैं. दो का काम अंतिम चरण में है.
23 सब स्टेशनों में वीसीबी, सीटी, पीटी, आइसोलेटर व अन्य काम को पूरा कर लिया गया है.
20 किमी नया 33 केवी ओवरहेड लाइन बनाना था, जिसमें 19 किमी का काम हो चुका है. एक किमी का काम बचा है.
38 किमी 33 केवी अंडरग्राउंड केबल बिछाना था, जिसमें 24 किमी का काम ही पूरा हुआ है. 14 किमी का काम बचा हुआ है. इसमें कुसई से मेकन सब स्टेशन को लिंक कर दिया गया है.
कोकर अरबन से कोकर रूरल सब स्टेशन को इंटरिलंक कर दिया गया है. कोकर अरबन से प्रस्तावित चुटिया सब स्टेशन को लिंक किया गया है. सुजाता चौक से पॉलिटेक्निक पावर सब स्टेशन तक का काम हो चुका है. नामकुम सब स्टेशन से सदर सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है. प्रोजेक्ट भवन से हटिया सब स्टेशन तक लाइन बिछा दिया गया है.
170 किमी तक 11 केवी नया लाइन बनाने का काम करना है, जो 120 किमी तक हो चुका है.11 केवी अंडरग्राउंड केबल 83 किमी तक बिछाना था, जिसमें 75 किमी तक काम हो चुका है. प्रमुख रूप से कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, अशोक नगर, खादगढ़ा, लालपुर, कोकर व अन्य इलाकों में काम हुए हैं.137 किमी पुराने तार को बदलने का काम करना था, जिसमें 124 किमी तार बदला गया है.शहर में 1733 ट्रांसफारमर का मेंटनेंस करना था, जिसमें 1376 का हो चुका है. शहर में इस समय ट्रांसफारमर की संख्या छह हजार हो गयी है.
95 ट्रांसफारमर की क्षमता बढ़ाने के काम में 86 ट्रांसफारमर की क्षमता बढ़ा दी गरमर लगाये गये हैं.1573 नये ट्रांसफारमर लगाने थे, जिसमें 1464 नये ट्रांसफारमर लगा दिये गये हैं.रातू रोड चौक से कांके चौक तक अंडरग्राउंंड केबल बिछाने के काम अब शुरू हो गया है.सेवा सदन सब स्टेशन से शहीद चौक होते हुए कचहरी चौक और सर्किट हाउस तक अंडरग्राउंड केबल का काम मारवाड़ी महिला कॉलेज तक हो चुका है. आगे भीड़-भाड़ की वजह से काम लंबित है कांटाटोली चौक में अंडरग्राउंड केबल का काम बाकी है.
बिजली टैरिफ पर राज्य सलाहकार समिति की बैठक आज
रांची : वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली टैरिफ के निर्धारण का आवेदन झारखंड राज्य विद्युत नियामक को दिया गया है. आयोग द्वारा इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने के लिए गुरुवार को राज्य सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी है. दिन के 11.30 बजे से होटल मैपल वुड में यह बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में आयोग के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद और सदस्य आरएन सिंह उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement