10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के अफसर के काम व संपत्ति पर उठे सवाल

रांची़ : गुमला के जिला योजना पदाधिकारी के क्रियाकलाप और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला सदन में उठा़ जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह पर ठेकेदारी करने व अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा़ इसके साथ ही गलत तरीके से प्रोन्नति लेकर उसी जिला में रहने का मामला भी सदन के […]

रांची़ : गुमला के जिला योजना पदाधिकारी के क्रियाकलाप और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला सदन में उठा़ जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह पर ठेकेदारी करने व अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा़ इसके साथ ही गलत तरीके से प्रोन्नति लेकर उसी जिला में रहने का मामला भी सदन के सामने लाया गया़
सत्ता पक्ष के विधायक शिवशंकर उरांव ने सरकार से इस अधिकारी के क्रियाकलाप की जांच वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से कराने की मांग की़ इस पर प्रभारी मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सहमति जतायी़ कहा कि कोशिश होगी कि चलते सत्र में रिपोर्ट रखी जाये़
उन्होंने सदन में सुखदेव सिंह के नेतृत्व में जांच कराने की बात कही़ उरांव ने ध्यानाकर्षण के तहत मामला लाते हुए कहा कि गुमला जिला में अगर पूछा जाता है कि ठेकेदार पदाधिकारी कौन है, तो लोग अरुण कुमार सिंह का नाम बतायेंगे. अकूत संपत्ति अर्जित की है़ वर्षों से वह एक ही जिले में पदस्थापित है़ं इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, इनकी पहुंच ऊपर तक है़ जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है़ इनके कृत्यों का पर्दाफाश होना चाहिए और संपत्ति की एसीबी से जांच होनी चाहिए़
प्रोन्नति की पूरी प्रक्रिया की जांच करा लेते हैं: अमर बाउरी ने कहा कि योजना पदाधिकारी की कमी है, इसलिए कनीय अधिकारी को जिम्मेवारी दी गयी है़
साक्ष्य दें, तो इसकी जांच करा लेते है़ं ऐसे पदाधिकारी पर नकेल कसी जायेगी. विधायक उरांव ने कहा कि इससे बड़ा साक्ष्य और क्या होगा एक वर्ष में प्रोन्नति पा कर वरीय अधिकारी बन गये. किस आधार पर प्रमोशन दिया गया़ श्री बाउरी ने कहा कि यह 2011 की बात है़ 2012 में प्रोन्नति मिली है, वह 2013 से पदास्थापित है़ं उस समय किसकी सरकार थी, सब जानते है़ं प्रोन्नति में गड़बड़ी हुई है, तो जांच करा लेते है़ं
मंत्री सीपी सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि 2013 में कौन था़ विधायक श्री उरांव ने कहा कि विभागीय जांच में लीपापोती होगी़ उसे प्रभावित करने का काम यह पदाधिकारी करेगा़ मंत्री बाउरी ने कहा : रघुवर दास की सरकार में कोई कानून से उपर नहीं है़ सरकार पीछे नहीं हट रही़ साक्ष्य दें, तो जेल में घुसाने काम करेंगे़ इसके बाद श्री उरांव ने कहा कि विभागीय सचिव से जांच करा दिया जाये़
शिवशंकर ने उठाया मामला
गलत तरीके से प्रोन्नति लेने व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप
विधायक ने कहा
एसीबी से जांच करायें, अधिकारी ठेकेदार हो गये हैं, अकूत संपत्ति जमा की है
मंत्री बाउरी बोले
जांच से सरकार पीछे नहीं हटेगी, साक्ष्य दीजिए, जेल में घुसाने का काम करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें