21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोयले की कमी से एफएफपी का फर्नेस बंद, उत्पादन प्रभावित

रांची : एचइसी के एफएफपी प्लांट में पिछले चार दिनों से कोयले की कमी से फर्नेस बंद है. इस कारण कार्य प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर एचइसी के निदेशक उत्पादन राणा एस चक्रवर्ती ने कहा कि फर्नेस रेगुलर शट डाउन किया गया है. कोयले की कमी को देखते हुए पूर्व […]

रांची : एचइसी के एफएफपी प्लांट में पिछले चार दिनों से कोयले की कमी से फर्नेस बंद है. इस कारण कार्य प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर एचइसी के निदेशक उत्पादन राणा एस चक्रवर्ती ने कहा कि फर्नेस रेगुलर शट डाउन किया गया है. कोयले की कमी को देखते हुए पूर्व में ही कार्य पूरा कर लिया गया था. इसका असर उत्पादन पर नहीं पड़ रह है. जल्द ही कोयले की कमी को दूर कर ली जायेगी.
इधर, हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी कर्मचारियों के लंबित वेतन पुनरीक्षण के लिए आंदोलन को त्याग कर मार्च 2019 तक केवल उत्पादन पर ध्यान को केंद्रीय करने के उद्देश्य से निगम में शांति बहाल की गयी है. लेकिन, प्रबंधन निगम में शांति बनाये रखने का लाभ नहीं उठा पा रही है. पिछले चार दिनों से कोयले की कमी से एपफएपफपी का फर्नेस बंद है.
श्री सिंह ने कहा कि एचईसी प्रबंधन कर्मियों के इलाज का वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर प्लांट अस्पताल पारस ग्रुप को सौंप दिया. इस फैसले के बाद प्रबंधन ने वेलनेंस सेेंटर खोलने का निर्णय लिया. अभी कुछ विभाग प्लांट अस्पताल में हैं, तो कुछ विभाग वेलेनेंस सेंटर में हैं. कर्मचारियों को पता नहीं चल पा रहा है कि वे इलाज कहां करायें. उन्होंने प्रबंधन से जल्द से जल्द वेलनेंस सेंटर की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें