22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी : जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी सलामी

ओरमांझी : गणतंत्र दिवस पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूल, कॉलेजों, चौक-चौराहों पर तिरंगा फहराया गया. कई जगह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी, महाविद्यालय दड़दाग, एसएसप्लस प्लस टू उविओरमांझी व मध्य विद्यालय चकला में सांसद रामटहल चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. प्रखंड प्रांगण व सीएचसी में प्रभारी प्रमुख जयगोविंद […]

ओरमांझी : गणतंत्र दिवस पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूल, कॉलेजों, चौक-चौराहों पर तिरंगा फहराया गया. कई जगह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी, महाविद्यालय दड़दाग, एसएसप्लस प्लस टू उविओरमांझी व मध्य विद्यालय चकला में सांसद रामटहल चौधरी ने झंडोत्तोलन किया.
प्रखंड प्रांगण व सीएचसी में प्रभारी प्रमुख जयगोविंद साहू, सरस्वती शिशु मंदिर कुल्ही में प्रो आदित्य साहू, थाना में प्रभारी राजदेव प्रसाद, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी में पूर्व विधायक दुति पाहन, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में संतोष महतो, प्रेमचंद इंटर कॉलेज में प्रेमचंद महतो, आरटीसी पब्लिक स्कूल में मनेश महतो, कलकत्ता पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर पीके झा, शिवाजी प्रतिभा उवि में डाॅ पारस नाथ महतो, फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मो एहसान अंसारी, मवि कुच्चू में पूर्व प्रमुख चंपा देवी, किसान उवि में बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, कुच्चू चौक में सीओ राजेश कुमार, माउंट कार्मेल स्कूल में डाॅ संजय कुमार, संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय में रामेश्वर ठाकुर, झारखंड पब्लिक स्कूल में मुखिया रामधन बेदिया, विकास नर्सिंग होम में राधाचरण सिंह, शास्त्री चौक पर प्रेमनाथ मुंडा, केजीवीके रूक्का में मुखिया सोमरा उरांंव, आरटीसी पझरापानी विद्यालय में रणधीर चौधरी, पंचायत सचिवालय बारीडीह में मुखिया मानकी राजेंद्र शाही, ओरमांझी में मुखिया मीना देवी, चकला में मुखिया बीणा देवी, कुच्चू में मुखिया समुन्दर पाहन, बीओबी इरबा में प्रबंधक राजीव रंजन ने झंडोत्तोलन किया.
सिकिदिरी. थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा, बैंक मैदान में शाखा प्रबंधक रामनेरश प्रसाद, परियोजना मैदान में परियोजना प्रबंधक विद्या सागर सिंह, हेसातु पंचायत में मुखिया राजेश पाहन, हरातु वचाडू में मुखिया पंचमी देवी, कुच्चू में मुखिया संगीता देवी, नवागढ़ में मुखिया फाल्गुनी शाही मुंडा, कुटे में मुखिया सुनीता देवी, पांचा में मुखिया सोनामनी देवी ने झंडोत्तोलन किया.
मेसरा. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो में तिरंगा फहराया गया. अंचल कार्यालय बड़गाई में सीओ शैलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर विधायक डॉ जीतूचरण राम, सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार,अशरफ अंसारी मौजूद थे.
इसी तरह सदर थाना में थाना प्रभारी दयानंद कुमार, बीआइटी थाना में थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, खेलगांव थाना में थाना प्रभारी मोहन कुमार, डूमरदगा पंचायत में मुखिया जुगुन मुंडा, खटंगा पंचायत में मुखिया रश्मि देवी, मेसरा पंचायत में मुखिया गंगा करमाली, चुटु पंचायत रेंडो व चुटु मध्य विद्यालय में मुखिया सोमनाथ मुंडा, केदल में मुखिया सहोदरा देवी, ओयना अखाड़ा में जिला भाजपा युवा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, बैंक कालोनी में भाजपा महानगर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल ने झंडोत्तोलन किया.
मेसरा पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सहिया, सेविका, महिला समिति व शौचालय निर्माण में अहम भूमिका निभानेवाले को मुखिया गंगा करमाली ने सम्मानित किया गया. इसके अलावे सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व चौराहों पर झंडोत्तोलन किया गया.
नामकुम. नामकुम में 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान केजरीवाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट में निदेशक डॉ अजीत कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया. वहीं नामकुम थाना में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीता रजनी कुजूर के साथ बीडीओ देवदत्त पाठक, सीओ मनोज कुमार ने भी झंडा फहराया.
वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों, सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में भी तिरंगा फहराया गया. दूसरी ओर रविवार को प्रखंड के छोटा कवाली में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख रीता रजनी कुजूर, आजसू जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह आदि शामिल थे.
अनगड़ा. प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. एसएस उव िचिलदाग में विधायक रामकुमार पाहन, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता गाड़ी, बिरसा पार्क में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, जसपुरिया बीएड काँलेज में प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मिश्रा, जीपी उवि व सहोवती देवी पब्लिक स्कूल में रांची विवि के कुलसचिव डाॅ अमर कुमार चौधरी, ग्राम विकास संगठन में पंसस जलनाथ चौधरी, बलदेव चिल्ड्रेंस में निदेशक दिनेश कुमार महतो, आइसीडीएस में सीडीपीओ उमा सिन्हा, सीताडीह मैदान में ग्राम प्रधान राजेश बेदिया व बुधराम बेदिया, बरवादाग पंचायत में मुखिया सीताराम पातर, राजाडेरा में मोतीराम मुंडा, शालिनी अस्पताल में पूर्व उप प्रमुख अनवर खान, चतरा में मुखिया सोहन मुंडा, पशुपालन कार्यालय में टीवीओ डाॅ सुशीला बागे ने ध्वजारोहण किया. जीपी उवि में खेलकूद प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आजसू कार्यालय, खादी प्रशिक्षण केंद्र, सभी विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, पंचायत भवनों व चौक-चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.
इटकी. टकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में प्रभारी अधीक्षक डॉ रंजीत प्रसाद, एलएमएनएस मेमोरियल कॉलेज, न्यू शिशु विद्या मंदिर व पाइन क्रेस्ट पब्लिक हाई स्कूल में जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, फातिमा गर्ल्स एकेडमी में प्राचार्य तबस्सुम फातिमा, नेशनल पब्लिक स्कूल में प्राचार्य जिब्राइल अंसारी, मल्टी स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में मुखिया रीना शांडिल, गुलजार रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एसए शाह, महात्मा गांधी चौक में मुस्ताक अहमद, थाना में थाना प्रभारी राम अवतार, जेपी चौक में हाजी मुस्ताक अहमद, इटकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजू देवी, हमीदा पारा मेडिकल एंड रिसर्च में निदेशक इम्तियाज आलम व यूनियन बैंक में शाखा प्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया.
बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र के धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुमन पहान, आदिवासी बाल विकास विद्यालय में जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, सीडीपीओ कार्यालय में सीओ सुनील चंद्र, सीएचसी में डॉ संतोष कुमार, थाना में थाना प्रभारी लालजी यादव, राजीव गांधी उवि में सचिव हरदेव साहू, ओझासाड़म विद्यालय में सचिव सुदर्शन राम, जीएमएस बुढ़मू में शमीम अहमद, आरादेवरखंड विद्यालय में जुगेश्वर विश्वकर्मा, मुरूपीरी विद्यालय में शमी तिग्गा, राजेश्वर उवि में फोरेंटिया डांग, बुनियादी उवि सोसई में शिवानी मुंडू,
यूएमएस तुरमूली में विजय मुंडा, यूएमएस बरौदी में सचिव रामदेव टोप्पो, रामकृष्णा अकादमी सिदरोल में रामकृष्ण साहू, पंचायत सचिवालय सारले में गोपी मुंडा, उमेडंडा में रामदेव पहान, चकमें में लालमुनी देवी, बुढ़मू में गोवर्धन लोहरा, बाड़े में हरिश्चंद्र पाहन, मुरूपीरी में सीता देवी, गुरूगांई में एमेन टोप्पो, हेसलपीरी में सोनी कुमारी पहान,उरूगुटू में फलिंद्र मुंडा ने साक्षरता कार्यालय में राजू गोस्वामी ने झंडोत्तोलन किया.
बेड़ो. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों समेत प्रखंड के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख महतो भगत, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय व पुलिस निरीक्षक कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार, थाना परिसर बेड़ो में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण,
पंचायत सचिवालय में सीओ असिम बाड़ा, संकुल संसाधन केंद्र में बीइओ हरेंद्र तिवारी, बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ पूजा कुमारी, वन क्षेत्र कार्यालय में वनपाल, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेड़ो में प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाचरण प्रसाद, एसएस प्लस टू में प्रधानाध्यापक दिलीप पैरा, बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅ सुमित्रा कुमारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सचिव वाणी कुमार राॅय, लैंपस में जगरनाथ भगत, डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में निदेशक कैलाश कुमार ने तथा प्रखंड के कई शिक्षण संस्थानों व सभी पंचायत सचिवालय में झंडोत्तोलन किया गया.
रातू. प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज, चौक-चौराहों पर तिरंगा झंडा फहराया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख सुरेश मुंडा, ब्लॉक स्कूल में सीओ अमर प्रसाद, बेथनी कॉन्वेंट उषामातू में बीडीओ अविनाश पूर्णेंदू,
थाना में प्रभारी मनोज कुमार राय, सीएचसी में प्रभारी डाॅ सुजीत कश्यप, तारुप में महेश महतो, अल कमर कॉलोनी में कमरुल हक, बाजपुर में कुशल उरांव, रातू पूर्वी मे सुषमा तिर्की, रातू पश्चिमी में फूल कुमारी देवी, रातू उत्तरी में मनीष मुंडा, पुरियो में ज्योति देवी, तारुप में रीता भगत, फुटकलटोली में प्रभा तिर्की, काठीट़ांड़ में जीतेश्वर मुंडा, डीवाइएफआइ कार्यालय में सुभाष मुंडा, पिर्रा में मिथलेश दुबे, आशीर्वाद गार्डन में पृथ्वी नाथ शाहदेव, अनुपमा सेवा आश्रम में लक्ष्मण सिंह, कटहल मोड़ में लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकू लाल, बाल संजीवनी एजुकेशन ब्रीज स्कूल में सुदर्शन प्रसाद, डीएवी प्राइड स्कूल आरएच कादरी, पाली में झाविमो की शोभा यादव, ललित ग्राम में सुरेंद्र नाथ पांडेय, मुरगू में महाबीर विश्वकर्मा, भाजपा कार्यालय में सीमा शर्मा, आजसू कार्यालय में भरत कांसी ने झंडोत्तोलन किया.
कांके. गणतंत्र दिवस पर सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थानों, स्कूलों, पंचायत भवन और चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी.
क्षेत्र के राजकीय मवि कदमा में कांग्रेस नेता महेश कुमार मनीष, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रंजू देवी, कांके थाना में इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, न्यू मार्केट कांके में दुकानदार संघ के अध्यक्ष मोचांद, ब्लॉक चौक अरसंडे में समाजसेवी पंकज सिंह, सदकनादू में जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी, कदमा मैदान में कांग्रेसी नेता मदन कुमार महतो, पुराने पंचायत भवन बोड़ेया में सरपंच सोमा उरांव, जकरिया उवि पतराटोली में सचिव हाजी नूरुउल्लाह अंसारी ने झंडोत्तोलन किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
मेसरा. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो में तिरंगा फहराया गया. अंचल कार्यालय बड़गाई में सीओ शैलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर विधायक डॉ जीतूचरण राम, सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार,अशरफ अंसारी मौजूद थे.
इसी तरह सदर थाना में थाना प्रभारी दयानंद कुमार, बीआइटी थाना में थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, खेलगांव थाना में थाना प्रभारी मोहन कुमार, डूमरदगा पंचायत में मुखिया जुगुन मुंडा, खटंगा पंचायत में मुखिया रश्मि देवी, मेसरा पंचायत में मुखिया गंगा करमाली, चुटु पंचायत रेंडो व चुटु मध्य विद्यालय में मुखिया सोमनाथ मुंडा, केदल में मुखिया सहोदरा देवी, ओयना अखाड़ा में जिला भाजपा युवा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, बैंक कालोनी में भाजपा महानगर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल ने झंडोत्तोलन किया.
मेसरा पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सहिया, सेविका, महिला समिति व शौचालय निर्माण में अहम भूमिका निभानेवाले को मुखिया गंगा करमाली ने सम्मानित किया गया. सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन किया गया.
मांडर. प्रखंड के तमाम सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, निजी प्रतिष्ठान, स्कूल काॅलेज व पंचायत सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और सलामी दी गयी. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता देवी, मांडर कॉलेज में प्राचार्य रेणुका प्रसाद, भारथी कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन में सचिव नितिन पराशर, कॉन्स्टेंट लिवंस अस्पताल में ओएनजीसी भारत सरकार के कार्मिक प्रबंधक प्रकाश टोप्पो, संत अन्ना व संत जेवियर उच्च विद्यालय में बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, थाना परिसर में थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई, वन विभाग परिसर में रेंजर संजय कुमार, ऑक्सब्रिज स्कूल में प्रिंसिपल एवोन इ एक्का, ब्राइट होप्स स्कूल में गोविंद साहू व विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिवालयों में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में आकर्षक परेड, मार्च व देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
रांची. केंद्रीय विद्यालय संघ क्षेत्र कार्यालय नामकुम, में धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. केविसं के उपायुक्त नगेंद्र गोयल ने समयनिष्ठ बनने का संदेश दिया. मौके पर प्राचार्य, शिक्षक व कर्मी मौजूद थे.
चान्हो. भाजपा कार्यालय में विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख भोला उरांव, थाना परिसर में इंस्पेक्टर शांता प्रसाद, वीर बुधू भगत इंटर कॉलेज में सचिव अजीत सिंह, कस्तूरबा विद्यालय में बीडीओ पायल राज, बाघवार एकेडमी में सीओ प्रवीण कुमार सिंह, स्मार्ट पब्लिक स्कूल में निदेशक सत्येंद्र कुमार साहू, आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर में शिक्षक निरंजन साही व कांग्रेस अध्यक्ष शिव उरांव, प्रभा पुंज पब्लिक स्कूल राजीव नगर में प्राचार्य सालिक राम पांडेय, चोरेया महावीर चौक में भाजपा अध्यक्ष अरविंद सिंह ने ध्वजारोहण किया.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड में गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख ललिता एक्का, थाना परिसर में थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में निदेशक आलोक सहाय, सरना आदिवासी महादेव उरांव, विकास मध्य एवं उच्च विद्यालय में सांसद प्रतिनिधि केदार महतो, राज्य प्रशिक्षण जल छाजन केंद्र में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आरपी सिंह,
राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुड़मा नयासराय में जिप सदस्य ऐनुल हक, मदरसा फैजुल इस्लाम में नयासराय में कलाम आजाद, लोहिया पब्लिक स्कूल में प्रचार्या विद्या रानी, आदित्य जालान सरस्वती विद्या मंदिर कुदलूम में अध्यक्ष रामअवतार नरसरिया, एफसीआइ गोदाम में विनोद महतो, मोमिन बुनकर किसान विकास समिति कुंदर में जहांगीर आलम, राजकीय उवि में सुनील नंद, राजकीय मवि में रिजवाना हुसैन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डाॅ निर्मल कुमार, संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल में डॉ एनके मेहता, डब्लू जन मल्टी परपस बोर्डिंग स्कूल में निदेशक डॉ मशीह प्रकाश एक्का, बीके पब्लिक स्कूल में निदेशक दीपनारायण महतो ने ध्वजारोहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें