Advertisement
रांची : रंगदारी मांगने के आरोपी सात नक्सली रिहा
रांची : जेएम कुमारी निकिता की अदालत ने रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी तुलसी पाहन सहित सात नक्सली को रिहा कर दिया. अदालत में इन लोगों पर आरोप साबित नहीं हो पाया. इन सभी पर व्यवसायी मोहम्मद इसलाम से डेढ़ लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. अन्य आरोपियों में किशोर मुन्ना, संदीप गाड़ी, […]
रांची : जेएम कुमारी निकिता की अदालत ने रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी तुलसी पाहन सहित सात नक्सली को रिहा कर दिया. अदालत में इन लोगों पर आरोप साबित नहीं हो पाया. इन सभी पर व्यवसायी मोहम्मद इसलाम से डेढ़ लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है.
अन्य आरोपियों में किशोर मुन्ना, संदीप गाड़ी, शिव नारायण महतो, मोहम्मद नसीम सहित दो अन्यशामिल हैं. इन सभी के खिलाफ वर्ष 2011 में अनगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इस दौरान सात गवाहों के बयान भी दर्ज किये गये.
अभियोजन आरोपियों के खिलाफ लगे आरोप को साबित नहीं कर सका. कोर्ट में मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से यह साबित नहीं हो सका कि किस आरोपी के मोबाइल फोन से रंगदारी की रकम मांगी गयी थी. इस मामले में आरोपियों की अोर से अधिवक्ता निमाई चंद ने सभी गवाहों का क्रॉस एग्जामिनेशन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement