Advertisement
पैकेज ही नहीं, एक-एक मनपसंद चैनल चुन सकेंगे आप, जानें इन चैनलों का क्या होगा चार्ज
ग्राहक जो चैनल देखेंगे, उन्हें केवल उसी का चार्ज देना होगा, सुविधानुसार ले सकते हैं पैकेज या आला कार्ट की भी सुविधा रांची : केबल और डीटीएच की सेवा ले रहे ग्राहकों को मनपसंद चैनल देखने की आजादी मिलेगी. खास बात यह है कि ग्राहक अपनी मनपसंद चैनलों को पैकेज यानी बुके ही नहीं, एक-एक […]
ग्राहक जो चैनल देखेंगे, उन्हें केवल उसी का चार्ज देना होगा, सुविधानुसार ले सकते हैं पैकेज या आला कार्ट की भी सुविधा
रांची : केबल और डीटीएच की सेवा ले रहे ग्राहकों को मनपसंद चैनल देखने की आजादी मिलेगी. खास बात यह है कि ग्राहक अपनी मनपसंद चैनलों को पैकेज यानी बुके ही नहीं, एक-एक मनपसंद चैनल भी देख सकेंगे. चैनल के अनुसार ग्राहकों को कीमतें देनी होगी. इसके लिए आला कार्ट की सुविधा भी है. टीवी चैनलों में पैकेज की जानकारी दी जा रही है, लेकिन आला कार्ट के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है. हम आपको एक-एक चैनलों की क्या कीमत तय की गयी है, इसके बारे में बता रहे हैं.
कम-से-कम 153.40 रुपये देने होंगे : ग्राहकों को 100 चैनलों के लिए कम-से-कम 130 रुपये और 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. यानी ग्राहकों को कम-से-कम 153.40 रुपये जरूर चुकाने होंगे. इसमें डीडी के लगभग 26 चैनल शामिल हैं. इसके बाद अलग से मनपसंद पेड चैनलों के लिए चार्ज देना होगा.
पैकेज के लिए यह कीमतें देनी होगी
ग्राहकों को पैकेज के लिए अलग-अलग चार्ज देना होगा. स्टार के पैकेज 49 रुपये से शुरू है. 49 रुपये के पैक में स्टार प्लस, स्टार भारत, उत्सव, गोल्ड, मूवीज ओके, स्टार उत्सव मूवीज, स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स-2, स्टार स्पोर्ट्स-3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, नेशनल जियोग्राफिक एवं नेट जियो वाइल्ड शामिल है.
जी का पैकेज 45 रुपये से शुरू
जी का पैकेज 45 रुपये से शुरू है. 45 रुपये के पैक में जी टीवी, एंड टीवी, जी अनमोल, बिग मैजिक, जी सिनेमा, एंड पिक्चर्स, जी बॉलीवुड, एक्शन, अनमोल सिनेमा, जी न्यूज, हिंदुस्तान, बिजनेस, लिविंग फूड्ज, जी इटीसी, जिंग, सलाम, जी बिहार-झारखंड, पंजाब हरियाणा हिमाचल, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, 24 कलक, इजेडमॉल डॉट कॉम शामिल है.
सोनी का पैकेज 31 रुपये से
सोनी का पैकेज 31 रुपये से शुरू है. हैप्पी इंडिया 31 में सेट, सब, सेट मैक्स, मैक्स-2, सोनी याया, पल, सोनी वाह, मिक्स, सोनी मराठी शामिल है. वहीं, डिस्कवरी का बेस पैक छह रुपये से शुरू है. इसमें डिस्कवरी, एनिमल प्लैनेट, टीएलसी, डिस्कवरी किड्स शामिल है.
डिज्नी का यूनिवर्सल बुके 10 रुपये में
इसी प्रकार डिज्नी का यूनिवर्सल बुके 10 रुपये में उपलब्ध है. यूनिवर्सल पैक में डिज्नी चैनल, डिज्नी एक्सडी, हंगामा टीवी, डिज्नी जूनियर, यूटीवी एक्शन, बिंदास, यूटीवी मूवीज शामिल है. टाइम्स नेटवर्क का पैकेज पांच रुपये से शुरू है. इसमें टाइम्स नाउ, इटी नाउ, जूम, मिरर नाउ चैनल शामिल है.
एनटीवी का अल्ट्रा बुके 3.50 रुपये में लें
इसी प्रकार एनटीवी का अल्ट्रा बुके 3.50 रुपये में उपलब्ध है. इसमें एनडीटीवी 24×7, एनडीटीवी इंडिया, एनडीटीवी प्रॉफिट एवं गुड टाइम्स चैनल शामिल है. इटीवी का पैक 24 रुपये में है. इसमें इटीवी, इटीवी प्लस, इटीवी सिनेमा, इटीवी लाइफ, इटीवी अभिरुचि, इटीवी आंध्र प्रदेश एवं इटीवी तेलंगाना चैनल शामिल है. यह चार्ज प्रति माह का है. एचडी पैकेज का अलग चार्ज है. इस पैकेज में टैक्स शामिल नहीं है. टैक्स का अलग से भुगतान करना होगा.
क्या है बुके : अलग-अलग ब्रॉडकास्टरों ने अलग-अलग चैनलों को मिला कर एक बुके बनाया है. इसमें कई चैनल शामिल है. इसे ही बुके कहा जाता है.
क्या है आला कार्ट : ब्रॉडकास्टरों ने बुके के साथ-साथ एक-एक चैनल की कीमत तय की है. आला कार्ट का मतलब यह है कि लोग इन चैनलों में एक-एक चैनल को चुन सकते हैं और ग्राहकों को उन्हीं चैनलों की कीमत देनी होगी.
इन-इन चैनलों का यह होगा चार्ज
आला कार्ट यानी एक-एक चैनल के लिए अलग-अलग कीमत तय किये गये हैं. ग्राहक अपनी सुविधानुसार ये चैनल भी चुन सकेंगे. एक-एक चैनल की प्रति माह क्या कीमत है, इसके बारे में ऐसे जान सकते हैं. पोपुलर और अन्य चैनलों के बारे में यहां पर जानकारी दी जा रही है.
स्टार चैनल कीमत
स्टार प्लस 19
स्टार भारत 10
स्टार गोल्ड 8
स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी 19
स्टार स्पोर्ट्स-2 6
स्टार स्पोर्ट्स-3 4
नेशनल जियोग्राफिक 2
नेट जियो वाइल्ड 1
स्टार उत्सव 1
मूवीज ओके 1
स्टार उत्सव मूवीज 1
जीटीवी चैनल कीमत
जीटीवी 19
एंड टीवी 12
जी सिनेमा 19
एंड पिक्चर्स 10
जी कैफे 15
एंड फ्लिक्स 15
जी अनमोल 1
बिग मैजिक 1
जी बॉलीवुड 2
जी एक्शन 1
जी अनमोल सिनेमा 1
जी न्यूज 0.5
जी बिहार-झारखंड 0.5
बिग गंगा 2
सोनी चैनल कीमत
सेट 19
सब 19
सेट मैक्स 15
टेन3 17
सिक्स 15
टेन1 19
पिक्स 10
सोनी वाह 1
मिक्स 1
पल 1
टीवी 18 कीमत
सीएनबीसी आवाज 1
सीएनबीसी टीवी18 4
कलर्स 18
कलर्स इंफीनिटी 17
कॉमेडी सेंट्रल 7
रिश्ते सिनेप्लेक्स 3
एमटीवी 3
निक 6
निक जूनियर 1
न्यूज 18 बिहार-झारखंड 0.25
न्यूज 18 इंडिया 1
रिश्ते 1
टीवी टुडे कीमत
आज तक 0.75
तेज 0.25
इंडिया टुडे 1
डिस्कवरी कीमत
डिस्कवरी चैनल 4
एनिमल प्लैनेट 2
टीएलसी 2
डिस्कवरी किड्स 3
डिज्नी कीमत
डिज्नी चैनल 8
डिज्नी एक्सडी 4
हंगामा टीवी 6
डिज्नी जूनियर 4
यूटीवी एक्शन 2
यूटीवी मूवीज 2
टाइम्स नेटवर्क कीमत
टाइम्स नाउ 3
इटी नाउ 3
मिरर नाउ 2
टर्नर इंटरनेशनल
कार्टून नेटवर्क 4.25
पोगो 4.25
एचबीओ 10
एनडीटीवी कीमत
एनडीटीवी 24×7 3
एनडीटीवी इंडिया 1
एनडीटीवी प्रॉफिट 1
गुड टाइम्स 1.5
इनाडू टेलीविजन कीमत
इटीवी 17
इटीवी प्लस 7
इटीवी सिनेमा 6
इटीवी लाइफ 1
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement