22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विदेशी चंदे से संचालित एनजीओ करते हैं भूख से मौत का प्रचार : सरयू राय

रांची : विदेशी चंदे से चलने वाले एनजीओ व कुछ लोग इस ताक में रहते हैं कि कैसे अन्य कारणों से होनेवाली मौत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भूख से मौत के रूप में प्रचारित करें, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत पर टीका-टिप्पणी करे. ये बातें खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वह बुधवार को प्रोजेक्ट […]

रांची : विदेशी चंदे से चलने वाले एनजीओ व कुछ लोग इस ताक में रहते हैं कि कैसे अन्य कारणों से होनेवाली मौत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भूख से मौत के रूप में प्रचारित करें, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत पर टीका-टिप्पणी करे. ये बातें खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वह बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.

मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह सचेत होकर काम करें, ताकि किसी को उंगली उठाने का मौका न मिले. यदि विभाग के संबंध में गलत खबरों का प्रकाशन या प्रसारण होता है, तो तुरंत उनका खंडन करें तथा शिकायतों पर कार्रवाई करें. विभागीय सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनवरी तक केवाइसी का काम खत्म कर लें.

बैठक में संताल परगना में धान खरीद के काम में तेजी लाने तथा झारखंड राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कार्यबल के पुनर्गठन के निर्देश भी दिये गये. मंत्री ने कहा कि दाल-भात योजना के संचालन के लिए नीति बनायी जा रही है. बैठक में विभाग के अपर सचिव बीएन चौबे, निदेशक खाद्य संजय कुमार, संयुक्त सचिव थॉमस डुंगडुंग, एसएफसी के उप महाप्रबंधक रामचंद्र पासवान सहित विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, एनआइसी की शिवानी कोड़ा तथा भारतीय खाद्य निगम व पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

राशन कार्ड है, तो मिलेगी गैस : मंत्री सरयू राय ने कहा कि उज्ज्वला योजना को लेकर भारत सरकार ने नयी गाइड लाइन दी है. जिसके पास भी राशन कार्ड है, उन सबको गैस मिलेगी. बशर्ते उसके पास पहले कोई गैस कनेक्शन न हो. उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों का आधार नंबर व घोषणा पत्र लेकर डीलर के यहां उज्ज्वला का फॉर्म जमा करायें.

मंत्री ने ये निर्देश भी दिये

एक आधार कार्ड पर एक से अधिक राशन कार्ड जारी होने पर पहले ऐसे लोगों को नोटिस भेज कर उनका पक्ष लिया जाये. उसके बाद कार्ड रद्द करें. गड़बड़ी साबित हो तो राशि की वसूली करने व प्राथमिकी जैसी कार्रवाई भी करें.

कुछ जिलों से धान के हल्का होने व परिया निकलने की शिकायत मिली है. संबंधित जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी धान की गुणवत्ता की जांच करें.

डुप्लीकेट आधार वाले राशन कार्ड रद्द करें. जिन कार्डों पर ओटीपी के माध्यम से राशन का उठाव हो रहा है, उनके भौतिक सत्यापन में तेजी लाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें