19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की सभी 14 सीटें जीतेंगे, नरेंद्र मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं : मंगल पांडेय

प्रधानमंत्री की चिंता है कि समाज में कोई भी हो, सबका विकास होना चाहिए पिछली बार नाम पर जीता था, इस बार तो साथ में काम भी है रांची : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और झारखंड के लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय नयी जिम्मेदारी के बाद पहली बार झारखंड पहुंचे़ वह पार्टी की सांगठनिक तैयारी […]

प्रधानमंत्री की चिंता है कि समाज में कोई भी हो, सबका विकास होना चाहिए
पिछली बार नाम पर जीता था, इस बार तो साथ में काम भी है
रांची : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और झारखंड के लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय नयी जिम्मेदारी के बाद पहली बार झारखंड पहुंचे़ वह पार्टी की सांगठनिक तैयारी से उत्साहित है़ं श्री पांडेय ने कहा : हम झारखंड की सभी 14 सीटें जीतेंगे़
पिछला लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर और गुजरात में उनके द्वारा किये गये कार्यों के बल पर जीता था़ इस बार तो उनके नाम के साथ देश में पांच वर्षों तक का ऐतिहासिक काम भी है़ प्रधानमंत्री ने देश के प्रधान सेवक के रूप में रात-दिन मेहनत की है़ उन्होंने एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है़ उस पर खरा उतरने का काम करेंगे़ सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से चुनाव जीतेंगे़
लोकसभा चुनाव को दो-चार छोटे चुनाव ने नहीं आंका जा सकता है़ इसमें मुद्दे और परिस्थिति अलग होते है़ं केंद्र सरकार के कार्य जमीन पर दिख रहे है़ं गांव, गरीब, किसान सबके लिए काम हुए है़ं बिजली, सड़क, स्वास्थ्य से लेकर रोजगार में उल्लेखनीय काम हुए है़ं नरेंद्र मोदी के सामने कोई दूसरा नेता दिख नहीं रहा है़ कोई टिकने वाला नहीं है़ नरेंद्र मोदी को छोड़कर देश का नेतृत्व कोई दूसरा करे, दिखता नहीं है़ सवर्णों को आरक्षण देने के मुद्दे पर कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है़ प्रधानमंत्री की चिंता है कि समाज में कोई भी हो, अगड़ा हो, पिछड़ा हो, दलित हो, आदिवासी हो सबका विकास होना चाहिए़
सवर्णों की ओर से वर्षों से आरक्षण की मांग की जा रही थी़ केंद्र सरकार इसको पूरा करने की नीति लायी है़ उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के लिए फैसले नहीं लेती, समाज और देश को देख कर फैसले करती है़ आरक्षण के मुद्दे पर कहीं कोई राजनीति नहीं है़ श्री पांडेय ने देर शाम पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की़
रांची : सौदान व मंगल ने लिया चुनावी तैयारी का जायजा, बैठक में सीएम भी पहुंचे
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह और झारखंड के लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय ने सांगठनिक स्थिति और चुनावी तैयारी का जायजा लिया. वह सोमवार को देर शाम प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठे. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे.
चुनाव के मद्देनजर बूथ कमेटियों के बारे में जानकारी हासिल की. फोटो युक्त बूथ सदस्य और सत्यापन के बारे में जानकारी ली. प्रदेश के नेताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी सांगठनिक रूप से तैयार है. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है.
सीएम ने पदाधिकारियों को चुनावी मिशन में जुटने के लिए कहा. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों काे जन-जन तक पहुंचाने, विकास कार्यों को लेकर व्यापक गोलबंदी बनाने को कहा. श्री पांडेय मोर्चा-विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ भी मंगलवार को बैठेंगे. वे तीन दिनाें के झारखंड प्रवास पर आये हुए हैं.
बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल, आदित्य साहू, उषा साहू, उषा पांडेय, प्रदीप वर्मा, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, मनाेज सिंह, सुबोध सिंह, सरिता श्रीवास्तव, मुनेश्वर साहू, जेबी तुबिद, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, दीनदयाल वर्णवाल, मिस्फिका हसन, राजेश शुक्ला, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, रामकुमार पाहन, आरती सिंह, नीरज पासवान, अमरदीप यादव, अमित सिंह, ज्योतिरिश्वर सिंह, संजय जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें