22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक जर्जर सड़क के कारण पांच महीने से नर्क बनी हुई है 20 हजार लोगों की जिंदगी

न टेंडर हुआ न राशि आवंटित हुई, ठेकेदार ने सड़क खोद दी और बिना बनाये ही भाग गया रांची : बीआइटी मोड़ से चरकू चौक होते हुए कुचू जानेवाली सड़क का आधा से ज्यादा हिस्सा पिछले पांच महीनों से जर्जर पड़ा हुआ है. इस पर न तो संबंधित विभाग की नजर जा रही है और […]

न टेंडर हुआ न राशि आवंटित हुई, ठेकेदार ने सड़क खोद दी और बिना बनाये ही भाग गया
रांची : बीआइटी मोड़ से चरकू चौक होते हुए कुचू जानेवाली सड़क का आधा से ज्यादा हिस्सा पिछले पांच महीनों से जर्जर पड़ा हुआ है. इस पर न तो संबंधित विभाग की नजर जा रही है और न ही इसे दुरुस्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई प्रयास किया जा रहा है.
यह सड़क जहां-तहां से टूट चुकी है. स्थानीय लोग कई बार मुखिया और विधायक से लेकर सांसद तक से गुहार लगा चुके हैं. पत्र भी दिया, लेकिन आज तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला. इस सड़क पर क्षेत्र की करीब 15-20 हजार आबादी निर्भर है. कई शिक्षण संस्थान होने के कारण करीब चार पांच हजार बच्चे रोज इस सड़क से आना-जाना करते हैं.
दो दिन काम हुआ, फिर बंद कर दिया
पिछले 11 अगस्त को एक जेसीबी के जरिये सड़क के आधे हिस्से की खुदाई शुरू की गयी, लोगों को बताया गया कि सड़क का निर्माण हो रहा है. इस बार सड़क चौड़ी और मजबूत बनेगी. लेकिन 11 और 12 अगस्त को सड़क के आधा से ज्यादा हिस्से की करीब डेढ़ फीट तक खुदाई करने के दो दिन बाद काम बंद कर दिया गया. उसके बाद से काम आज तक बंद है.
सड़क के आधे हिस्से में खुदाई के कारण गड्डा हो जाने के कारण बरसात के दिनों में तो यह सड़क नरक बन गयी थी. पूरी सड़क उबड़-खाबड़ हो गयी है. जिस कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं इस सड़क के खुदाई से जो मलबा निकाला गया था उसे भी गायब कर दिया गया.
इंजीनियरों के दल ने भी किया निरीक्षण
खुदाई के 15-20 दिनों के बाद इंजीनियरों का दल सड़क का निरीक्षण करने आया था. स्थानीय लोगों ने जब बात की, तो पता चला कि इस सड़क का न तो कोई टेंडर हुआ है और न ही इस सड़क के लिए राशि ही आवंटित हुई है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
सड़क खोदने के बाद इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बीमार लोगों के लिए तो एंबुलेंस भी खराब सड़क के कारण नहीं आती है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है.
राम कुमार साहू
सड़क खोदे जाने के बाद से परेशनियां बहुत बढ़ गयी हैं. प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हुई, तो आठ माह तक परेशानी होगी.
नीतू कपूर, शिक्षिका
सड़क खराब होने के कारण बहुत परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. पूरी सड़क पर कीचड़ भर जाता है. ड्रेस भी गंदा हो जाता है.
आंचल रानी, छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें