Advertisement
रांची : एयरपोर्ट पर महिला बेहोश डॉक्टर दंपती ने बचायी जान
रांची : एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के अंदर बुधवार को रांची से कोलकाता जा रही महिला यात्री डिंपी लकड़ा (50 वर्ष) बेहोश होकर गिर गयी. संयोग ही था कि रांची से दिल्ली जा रहे चिकित्सक दंपती देव कमल अस्पताल के सीइअो डॉ अनंत सिन्हा और उनकी पत्नी डॉ बिनीता सिन्हा उनके बगल में मौजूद थे. इनके […]
रांची : एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के अंदर बुधवार को रांची से कोलकाता जा रही महिला यात्री डिंपी लकड़ा (50 वर्ष) बेहोश होकर गिर गयी. संयोग ही था कि रांची से दिल्ली जा रहे चिकित्सक दंपती देव कमल अस्पताल के सीइअो डॉ अनंत सिन्हा और उनकी पत्नी डॉ बिनीता सिन्हा उनके बगल में मौजूद थे. इनके पास जरूरी दवाएं भी थीं. दोनों ने महिला यात्री का इलाज शुरू कर दिया. उन्हें चीनी खिलायी अौर कई बार कार्डियेक मसाज दिया, जिससे उन्हें होश आ गया.
डॉ सिन्हा ने बताया उक्त महिला अपने परिवार के साथ कोलकाता जा रही थी. इसी क्रम में वे बेहोश होकर गिर गयी थीं. उनका ब्लड शुगर लेबल काफी नीचे चला गया था. साथ ही उनका पल्स वगैरह नहीं मिल रहा था. वे मधुमेह सहित अन्य बीमारी से पीड़ित हैं.
डॉ सिन्हा ने कहा कि यदि तत्काल उन्हें इलाज नहीं मिलता, तो कोई अनहोनी हो सकती थी. होश आने के बाद महिला व उनके परिजनों ने डॉक्टर दंपती का आभार प्रकट किया. डॉ सिन्हा के इलाज के बाद वहां मौजूद चिकित्सक वहां आये. उन्हें मरीज को सौंप कर वे दिल्ली चले गये. उक्त मरीज के परिजनों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी अौर मरीज को लेकर निजी अस्पताल चले गये. संजोग यह भी था कि दोनों लोगों का विमान थोड़ी देर से आये. इस कारण इतना कुछ करने का मौका मिल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement