Advertisement
पिस्कानगड़ी : विस में उठ सकता है कोयला तस्करी मामला
महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करें : प्रो दिनेश उरांव पिस्कानगड़ी : कुदलूम स्थित आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को मालवीय जयंती व विद्यालय का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रो दिनेश उरांव ने पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनके […]
महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करें : प्रो दिनेश उरांव
पिस्कानगड़ी : कुदलूम स्थित आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को मालवीय जयंती व विद्यालय का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रो दिनेश उरांव ने पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के संबंध में जानकारी दी. उनके जीवन से समाज व बच्चों को प्रेरणा लेने की बात कही. कहा कि महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करें. उन्होंने बच्चों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका प्रतिबिंब के दूसरे अंक का विमोचन भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती के अध्यक्ष राम अवतार नारसरिया ने की.
उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा पर बल दिया. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति दायित्व निभाने की सलाह दी. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव राजीव कमल बिट्टू ने दिया. उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा थेथरटोली, वर्षा व हल्ह गांव में वंचित छात्रों के लिए संस्कार केंद्र खोला जा रहा है. इस अवसर पर बच्चों ने नाटक, नृत्य सहित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. रंगोली, भाषण, कविता पाठ व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये. कार्यक्रम का संचालन बहन कंचन प्रिया व तन्नु प्रिया ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर ज्ञान प्रकाश जालान, विष्णु जालान, भानु प्रकाश, विजय जालान, रमेश जालान, बंसल गुप्ता, अनिल खोसला सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानाचार्य जीतेंद्र तिवारी, प्रणव प्रभाष, रामकेश पांडेय सहित शिक्षक-शिक्षिकाअों का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement