Advertisement
रांची : एक तरफ खाली हैं बेड, दूसरी तरफ फर्श पर ठिठुर रहे मरीज
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों का दबाव हर समय रहता है़ इस वजह से कई मरीजों का इलाज फर्श पर करना पड़ता है. लेकिन, बेड खाली होने के बावजूद इस ठंड के मौसम में मरीजों को जमीन पर लेटना पड़े, तो यह रिम्स की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है़ […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों का दबाव हर समय रहता है़ इस वजह से कई मरीजों का इलाज फर्श पर करना पड़ता है. लेकिन, बेड खाली होने के बावजूद इस ठंड के मौसम में मरीजों को जमीन पर लेटना पड़े, तो यह रिम्स की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है़ रविवार को प्रभात खबर टीम ने रात नौ बजे रिम्स का जायजा लिया. स्त्री विभाग की कई यूनिट में महिलाएं फर्श पर ठिठुर रही थीं, लेकिन बगल के विंग में बेड खाली था.
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने स्त्री विभाग का ही निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान कई यूनिट के अधिकांश बेड खाली पड़े हुए थे. निदेशक ने तत्काल फर्श पर लेटी महिला को जिस यूनिट में बेड खाली था, वहां शिफ्ट कराया. इसके बाद उन्होंने सीनियर डॉक्टर व यूनिट इंचार्ज से आग्रह किया था कि वह अपने स्तर से जिस यूनिट में बेड खाली हो वहां पर फर्श पर पड़े मरीजाें को शिफ्ट करायें.
उन्होंने कहा था कि इसके लिए वह शीघ्र लिखित निर्देश जारी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था यह भी निर्देश जारी किया जायेगा कि शाम को हर यूनिट अपने यहां बेड का मूल्याकंन करे. बेड खाली होने पर फर्श पर पड़े मरीजों को शिफ्ट करायें. दूसरी तरफ निदेशक के आग्रह का सीनियर डॉक्टरों व यूनिट इंचार्ज पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement