Advertisement
रांची : विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बचाव कर्मियों ने दिखायी मुस्तैदी
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह 10.25 बजे विमान के इमरजेंसी लैंडिंग से अफरातफरी मच गयी. अचानक सायरन की आवाज से सभी एजेंसियां चौकस हो गयी. आनन-फानन में क्यूआरटी की टीम ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया. दूरभाष पर सूचना दी गयी कि विमान का इमरमेंजी लैंडिंग हुई है और आग […]
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह 10.25 बजे विमान के इमरजेंसी लैंडिंग से अफरातफरी मच गयी. अचानक सायरन की आवाज से सभी एजेंसियां चौकस हो गयी. आनन-फानन में क्यूआरटी की टीम ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया. दूरभाष पर सूचना दी गयी कि विमान का इमरमेंजी लैंडिंग हुई है और आग लग गयी है.
सीआइएसएफ के जवान, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टीम, एयरलाइंस के अधिकारी व कर्मचारी, एंबुलेंस सभी रनवे पर पहुंचे. अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया और सीआइएसएफ के जवानों ने एक-एक कर विमान से यात्रियों को निकालना शुरू किया और एंबुलेंस में ले गये. स्थानीय पुलिस द्वारा एंबुलेंस के लिए रास्ता क्लियर किया गया. यह सब सुबह 11.20 बजे तक चला. अंत में पता चला कि यह मॉक ड्रिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement