22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : रातू एलिवेटेड रोड के लिए 75 से ज्यादा लोगों की 1.35 एकड़ जमीन ली जायेगी

रांची : जाकिर हुसैन पार्क (कचहरी के पहले) से पिस्का मोड़ के आगे तक बनने वाले रातू एलिवेटेड रोड (थ्री लेन फ्लाइओवर) के लिए 75 से ज्यादा लोगों की जमीन ली जायेगी. इसमें मामूली जमीन राजेंद्र कॉलोनी सीसीएल और सर्ड की भी ली जायेगी. रांची जिला के भू-अर्जन शाखा ने अधिग्रहण से संबंधित सूचना भी […]

रांची : जाकिर हुसैन पार्क (कचहरी के पहले) से पिस्का मोड़ के आगे तक बनने वाले रातू एलिवेटेड रोड (थ्री लेन फ्लाइओवर) के लिए 75 से ज्यादा लोगों की जमीन ली जायेगी. इसमें मामूली जमीन राजेंद्र कॉलोनी सीसीएल और सर्ड की भी ली जायेगी. रांची जिला के भू-अर्जन शाखा ने अधिग्रहण से संबंधित सूचना भी प्रकाशित करायी है.
इसके तहत फ्लाइओवर के लिए 1.3592 एकड़ जमीन की जरूरत है. जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित कर ली गयी है. ये जमीन एनएच-23 (इटकी रोड) व एनएच 75 (रातू रोड-पंडरा रोड) पर है. सारी जमीन हेहल अंचल के अधीन थाना संख्या 202 व 203 के हैं, जो खाता नंबर- 11, 67, 177, 139, 113, 09, 04, 171, 176, 163 के अंतर्गत हैं. पिस्का मोड़ से कचहरी तक के लिए भी कुछ जमीन ली जानी है.
जिनकी जमीन चिह्नित की गयी है
एनएच-23 (इटकी रोड हेहल मौजा) : जितेंद्र सिंह वगैरह, मधु चौरसिया, शांति प्रसाद, अजय कुमार चौरसिया, वैजनाथ प्रसाद, भारती चौधरी, मोहित कुमार लोहिया, पिंकी साहू, पवन कुमार, रजंना देवी, आरती चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, कुमार जुगल, किशोर नाथ शाहदेव वगैर, रमेश महतो, उमेश कुमार महतो वगैरह, शिव चरण महतो, महावीर महतो, राजीव चौधरी, श्याम महतो वगैरह, भरत उरांव, रामचंद्र उरांव, प्रवीण कौर, संजय दत्त, मलय दत्त, नरेश नाथ दुबे, डॉ केपी सिन्हा, रवि शंकर भगत, जितेंद्र सिंह, रितेश सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र कौर, नीलम गुप्ता, चंद्रकला देवी, अरुण उरांव, एके सिंह (होटल), प्रियंका सिंह, अर्जुन उरांव, घाना उरांव वगैरह, छोटका घाना उरांव, कुलदीप साहू, सकलदीप साहू, राजेश साहू, जितेंद्र साहू, सरदार हर भजन सिंह, कोरला, परमजीत सिंह, जितेंद्र पाहन सिंह (गली), कोका उरांव वगैरह, बुथुवा उरांव, संजय कच्छप, बीबी कश्चप, सोहन कच्छप, भरत कच्छप, पूर्णा कच्छप वगैरह.
एनएच-75 (हेहल मौजा) : जोगेंद्र सिंह, अनीता गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, श्रवण कुमार, राज विद्या केंद्र, ब्रज किशोर साहू, संजय सिंह, मधुरी देवी, गुरु दास प्रसाद साहू, महेश्वरी प्रसाद साहू, अंबिका देवी, लीला होटल, एनपी सिंह (अॉटो सेंटर), सीसीएल हेहल, अभिषेक जायसवाल वगैरह, राजू चौधरी, सर्ड हेहल, अरुण उरांव वगैरह, कृष्णा उरांव, बुढ़न उरांव, खेदू उरांव.
ऐसा होगा एलिवेटेड रोड
एलिवेटेड रोड पिस्का मोड़ चौक के पास से रातू रोड (न्यू मार्केट) होते हुए कचहरी तक जायेगा. इसे मौजूदा रातू रोड के ठीक ऊपर फ्लाइ ओवर की तरह बनाया जायेगा. जगह-जगह पर कई पिलर खड़े किये जायेंगे, जिसके ऊपर एलिवेटेड रोड टिका होगा. डीपीआर भी ऐसा बनाया गया है कि ज्यादा जमीन लेनी नहीं पड़े.
एलिवेटेड रोड करीब 12 मीटर चौड़ा होगा. इसकी लंबाई 3.5 किमी होगी. पिस्का मोड़ पर एनएच 23 व 75 दोनों एलिवेटेड रोड से जुड़ेंगे. पिस्का मोड़ व कचहरी के पास जंक्शन बनेगा. एलिवेटेड रोड बनाने में बगल के मकान व दुकान का खास ख्याल रखा जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel