Advertisement
रांची : सूबे में मनरेगाकर्मियों की हड़ताल के एक महीने पूरे
रांची : राज्य भर के मनरेगाकर्मी 16 नवंबर से हड़ताल पर हैं, लेकिन अभी तक उनसे वार्ता की दिशा में सरकार के स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी है. ऐसे में प्रखंडों में मनरेगा का हाल बुरा होता जा रहा है. मजदूरों के भुगतान से लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के काम पर भी […]
रांची : राज्य भर के मनरेगाकर्मी 16 नवंबर से हड़ताल पर हैं, लेकिन अभी तक उनसे वार्ता की दिशा में सरकार के स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी है. ऐसे में प्रखंडों में मनरेगा का हाल बुरा होता जा रहा है. मजदूरों के भुगतान से लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के काम पर भी बुरा असर पड़ा है.
रोजगार उपलब्ध कराने का काम बिल्कुल धीमा होने की वजह से मजदूर भी प्रभावित होने लगे हैं. यहां तक कि संबंधित योजनाओं का काम भी धीमा हो गया है. कई जगहों पर तो योजनाएं ठप होने की सूचना है. इधर, झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब 20 दिसंबर को मनरेगा आयुक्त का पुतला दहन किया जायेगा. वहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.
फंस रहे पंचायत सेवक
रोजगार सेवकों का काम पंचायत सेवकों को दिया गया है. बार-बार अधिकारी मनरेगा की स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए बीडीअो व पंचायत सेवकों को चेतावनी दे रहे हैं. पंचायत सेवकों का कहना है कि उन्हें मनरेगा के काम की जानकारी ठीक से नहीं है. उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अभी काम दिया गया है. वे किसी तरह अपने काम के साथ मनरेगा का काम भी कर रहे हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement