17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : सनकी युवक की करतूत से रिम्स में अफरा-तफरी, जानें क्या है मामला

रांची : रिम्स स्थित चर्म एवं यौन रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ डीके मिश्रा के चेंबर में गुरुवार को खून का धब्बा, दीवार पर खून से कुछ लाइन लिखे होने और पंखे से फांसी का फंदा मिलने के बाद सनसनी फैल गयी़ लेकिन कोई शव नहीं मिला़ इसकी सूचना रिम्स प्रबंधन ने पुलिस को दी़ […]

रांची : रिम्स स्थित चर्म एवं यौन रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ डीके मिश्रा के चेंबर में गुरुवार को खून का धब्बा, दीवार पर खून से कुछ लाइन लिखे होने और पंखे से फांसी का फंदा मिलने के बाद सनसनी फैल गयी़ लेकिन कोई शव नहीं मिला़ इसकी सूचना रिम्स प्रबंधन ने पुलिस को दी़ सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, सदर डीएसपी विकास पांडेय, बरियातू थाना प्रभारी पहुंचे़
अफसरों ने पूरे कमरे की जांच के बाद एफएसएल काे सूचित किया़ दिन भर सिटी एसपी से लेकर रांची पुलिस के कई अफसर, एफएसएल की टीम व रिम्स प्रबंधन के साथ चिकित्सक भी हलकान रहे़
जांच के क्रम मेें एफएसएल की टीम को एक जैकेट मिला़ उस जैकेट से मरीज से मिलने के लिए बना गेट पास निकला. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ़ जैकेट की पहचान रिम्स के मेडीसीन विभाग के डॉ विद्यापति के वार्ड में बेड नंबर 28 में भरती बिरसा उरांव के परिजनों से करायी गयी़
बिरसा उरांव की बहू प्रीति देवी ने जैकेट को पहचाना. उसने बताया कि जैकेट बिरसा उरांव के छोटे पुत्र संदीप का है़ पुलिस उस तक पहुंची और पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया़ हालांकि उसके पूर्व तक यह एक मर्डर मिस्ट्री लग रही थी.
क्या है मामला
पुलिस ने संदीप उरांव को पकड़ा, उसके बाद सारा राज खुला़ वह विक्षिप्त युवक है़ उसने पुलिस को बताया कि नौ दिसंबर को लीवर में इनफेक्शन के बाद डॉ विद्यापति के वार्ड में उसके पिता को भरती कराया गया था़
संदीप उसी दिन से उनकी देखरेख कर रहा था़ बुधवार की रात उसे लगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है़ उसके बाद वह काफी डर गया़ देर रात वह डॉ डीके मिश्रा के चेंबर के बगल के कमरे में टूटी हुई खिड़की से अंदर घुसा, उसके बाद दीवार के खुले भाग पर चढ़ कर उनके कमरे में घुस गया़
पहले वह कमरे में रखी कुर्सी को टेबल पर रख कर कमरे में मौजूद पर्दे के सहारे पंखा से फंदा बना कर आत्महत्या का प्रयास किया़ लेकिन वह सफल नहीं हुआ. इसके बाद खिड़की का कांच तोड़ कर अपनी गर्दन काटने का प्रयास किया़ उसी खून से उसने दीवार पर लिखा बरियातू बूटी मोड़ अस्पताल सैक्स का बाजार है,डीएसपी आतंकवादी है एसपी़ इस दौरान उसे लगा कि कोई आ रहा है, तो वह वहां से निकल कर भागने लगा तो उसका जैकेट आलमारी से फंस गया़ भागने के क्रम मेें आलमारी गिर गया़ जैकेट आलमारी के नीचे फंसा रहा़ उसने बताया कि उसने खून से क्या और क्यूं लिखा, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है़ इस संबंध में पुलिस ने उसकी भाभी प्रीति देवी से बात की तो उसने बताया कि वह पहले हाथ-पैर काट आत्महत्या का प्रयास कर चुका है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel