Advertisement
रांची : नक्सली को पकड़ने का बिहार पुलिस ने मांगा इनाम
रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के मध्य जोन का जोनल कमांडर गणेश यादव उर्फ विमल को गिरफ्तार करने के बाद बिहार पुलिस ने पत्र लिखकर झारखंड सरकार से इनाम की राशि देने की मांग की है. गणेश पर घोषित पांच लाख रुपये के इनाम की राशि उपलब्ध कराने को लेकर बिहार सरकार ने झारखंड […]
रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के मध्य जोन का जोनल कमांडर गणेश यादव उर्फ विमल को गिरफ्तार करने के बाद बिहार पुलिस ने पत्र लिखकर झारखंड सरकार से इनाम की राशि देने की मांग की है.
गणेश पर घोषित पांच लाख रुपये के इनाम की राशि उपलब्ध कराने को लेकर बिहार सरकार ने झारखंड सरकार को पत्र भेजा था. पत्र में कहा गया था कि बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना निवासी गणेश यादव, पिता : मुसाफिर यादव को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. नियम के तहत इनामी नक्सली को पकड़ने वाले को घोषित इनाम की राशि दिये जाने का प्रावधान है.
इस मामले में गृह विभाग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने विशेष शाखा को निर्देश दिया है कि गिरफ्तार नक्सली का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि वह गणेश यादव वही नक्सली है, जिस पर इनाम की राशि घोषित है. सत्यापन में सही पाये जाने के बाद बिहार पुलिस को इनाम की राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement