Advertisement
रांची : देश में तेजी से बढ़ रही है कॉर्निया जनित दृष्टिहीनता
रांची : जयपुर से आयी राजस्थान आइ बैंक की प्रमुख डॉ स्वाति तोमर ने कहा कि दृष्टिहीनता विकासशील देशों में प्रमुख स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है.भारत में दृष्टिहीनता नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसके अनुसार कॉर्निया जनित दृष्टिहिनता की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में हर साल 25 […]
रांची : जयपुर से आयी राजस्थान आइ बैंक की प्रमुख डॉ स्वाति तोमर ने कहा कि दृष्टिहीनता विकासशील देशों में प्रमुख स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है.भारत में दृष्टिहीनता नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसके अनुसार कॉर्निया जनित दृष्टिहिनता की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में हर साल 25 से 30 हजार कॉर्निया से जुड़े दृष्टिहीन लोग चिह्नित हो रहे हैं. वह झारखंड ओफ्थोलोजीकल सोसाइटी द्वारा खेलगांव में आयाजित तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रही थीं.
उन्होंने कहा कि कॉर्नियल अंधापन के प्रमुख कारणों में बैक्टीरियल, फंगल या वायरल बीमारी है. वंशानुगत कॉर्नियल डाइस्ट्रोफी, आंखों की चोट व इडीमा भी इसके कारण हैं. अंगदान सबसे बड़ा दान है, इससे आप कई लोगों को नयी जिंदगी दे सकते हैं. डॉ प्रशांत अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान युग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है. इसका क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है.
यह कंप्यूटर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है. इसमें हजारों-लाखों मरीजों की बीमारियों को संग्रहित किया जाता है. यानी अगर डायबिटिक रेटिनोपैथी का मरीज जब कंप्यूटर पर बैठता है, तो कंप्यूटर उस डाटा बैंक के आधार पर बीमारी का ग्रेड बता देता है.
कंप्यूटर यह भी बता देता है कि मरीज का किस प्रकार इलाज करना है. इसके अलावा रेटिनोपैथी ऑफ प्री-मैच्चुरिटी विषय पर डॉ पूनम सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये. डॉ मोहिता शर्मा ने मोतियाबिंद सर्जरी में कॉर्नियल टोपोग्राफी जांच पर प्रकाश डाला. वहीं, डॉ विजया जोजो, डॉ सुबोध, डॉ पारिजात चंद्रा, डॉ एसपी तिवारी, डॉ राकेश, डॉ मलय कुमार द्विवेदी व डॉ अंशुमन सिन्हा ने भी अपने विचार रखे.
आंख के परदा का फटना इमरजेंसी : एम्स के सीनियर रेसीडेंट डॉ विभूति पी कश्यप ने कहा कि आंखों के परदे की बीमारी व परदे का फटना एक इमरजेंसी है. ऐसे स्थिति में मरीज का ऑपरेशन शीघ्र कर देना चाहिए. डॉ मोहिता शर्मा ने बताया कि तीन साल पहले वुमन ओफ्थाल्मोलोजी सोसाइटी ऑफ इंडिया की स्थापना की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement